सचिन तेंदुलकर ने एक बार ग्रिप बदलने के लिए किया था मना: पृथ्वी शा


मुंबई,(स्वतंत्र प्रयाग) भारत के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने कहा है कि उनके आदर्श सचिन तेंदुलकर ने हमेशा उनसे अपना स्वाभाविक खेल खेलने और मैदान के बाहर शांत रहने को कहा है  पृथ्वी ने यह बात अपनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट में कही।


टेस्ट में सबसे कम उम्र में शतक जमाने वाले भारतीय बल्लेबाज शॉ ने कहा, “उनका (सचिन) मेरे ऊपर बड़ा प्रभाव है  मैं जब आठ साल का था तब मैं उनसे पहली बार मिला था उन्होंने हमेशा मुझसे अपना स्वाभाविक खेल और स्थिति के हिसाब से खेलने को कहा है मैदान के बाहर उन्होंने मुझे शांत रहने को कहा है ”।


शॉ ने बताया कि तेंदुलकर ने एक बार उनसे ग्रिप बदलने को मना कर दिया था उन्होंने कहा, “मैं निचले हाथ को ज्यादा इस्तेमाल करने वाला खिलाड़ी हूं और सचिन सर ने मुझसे मेरी ग्रिप न बदलने को कहा था  मैं युवा था और प्रशिक्षकों की सलाह पर ग्रिप बदलता था, लेकिन सचिन सर के कहने के बाद मैंने ऐसा नहीं किया”।


अक्सर शॉ की तुलना सचिन से की जाती है  इस तुलना पर शॉ ने कहा, “जब लोग मेरी तुलना उनसे करते हैं तो दबाव बढ़ता है, लेकिन मैं इसे चुनौती की तरह लेता हूं मैं उनकी तरह खेलने की कोशिश करता हूं वह क्रिकेट के भगवान हैं ”।


क्रिकेट के अलावा बाकी के अन्य पसंदीदा खेलों के बारे में शॉ ने कहा, “मैं गोल्फ, टेबल टेनिस खेलता हूं और तैराकी करता हूं ” कोविड-19 के कारण लागू बंद में शॉ ने फिट रहने की अहमियत पर भी जोर दिया बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली बीते साल कैपिटल्स के मेंटॉर थे।


उनके साथ समय बिताने को लेकर शॉ ने कहा, “उनके साथ शानदार अनुभव मिला और उन्होंने मेरी काफी मदद की, क्योंकि वह जानते हैं कि युवाओं को कैसे मोटिवेट करना है यह शानदार अनुभव था ” शॉ से जब अपना पसंदीदा सलामी जोड़ीदार पूछा गया तो उन्होंने कहा, “शिखर धवन क्योंकि मैंने अधिकतर समय उनके साथ ही पारी की शुरुआत की है”।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में