सचिन तेंदुलकर लॉकडाउन में बन गए है हेयर कटर, कहा कैसा लगा मेरा नया  अंदाज



नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग)पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर चल रहा है इसी कारण भारत में 3 मई तक लॉकडाउन है ऐसे में क्रिकेटर खुद को व्यस्त रखने के लिए अपनी हेयरकट और शेविंग करते हुए नजर आ रहे हैं अब महान सचिन तेंदुलकर का नाम भी आ गया है।


सचिन ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर किया है जिसमें वो अपनी हेयरकट करते हुए नजर आए हैं  तस्वीर शेयर कर सचिन ने कैप्शन में लिखा, 'स्क्वेयर कट्स खेलने से लेकर खुद का हेयर कट्स भी करना हो तो भी मैंने हमेशा ही अलग-अलग चीजे करना एंजॉय किया है, कैसा लगा मेरा नया हेयरस्टाइिल आलिम हकीम और नंदन नाईक?


बता दें कि सचिन ने खुद से ही अपना बाल काटकर नया हेयरस्टाइल बनाया है  ऐसे में उन्होंने देश के इन दो विख्यात हेयरस्टाइलिस्ट (आलिम हकीम और नंदन नाईक) को टैग कर उनकी राय भी जाननी चाही है  तेंदुलकर के द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर पर कई फैन्स ने कमेंट किए हैं।


सभी ने सचिन के इस लुक को अच्छा बताया इसके अलावा इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर डेनियल व्याट ने भी कमेंट किया है लेकिन व्याट ने सचिन के लुक को लेकर कुछ नहीं कहा बल्कि अर्जुन तेंदुलकर से शिकायत करती हुई नजर आए व्याट ने अर्जुन को टैग कर लिखा कि तुमने अपने पापा के बाल क्यों नहीं काटे।


बता दें कि अर्जुन और डेनियल व्याट काफी अच्छी दोस्त भी हैं  अर्जुन ने लाइव चैट के दौरान कहा था कि उन्हें डेनियल व्याट बतौर महिला क्रिकेटर काफी अच्छी लगती हैं  बता दें कि जब अर्जुन लंदन में जाकर क्रिकेट की ट्रेनिंग कर रहे थे तो कई दफा दोनों को एक साथ भी देखा गया था अर्जुन और व्याट सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे को लेकर बात करते रहते हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा