सामाजिक दूरी बनाए रखने पर दिया जाए  विशेष जोर  : केशव प्रसाद मौर्य


लखनऊः(स्वतंत्र प्रयाग),उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग , सेतु निगम,राजकीय निर्माण निगम के  अधिकारियों को निर्देश  देते हुये कहा है कि (कोविड- 19के मद्देनजर)जिनके नेतृत्व और सुपरवीजन में जन सहयोग के माध्यम से लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउसो आदि में पूरे प्रदेश में कम्यूनिटी किचन सेंटरों का संचालन किया जा रहा है।
 


वह कम्युनिटी किचेन सेंटरों पर सफाई का विशेष ध्यान रखें तथा भोजन  व राशन सामग्री वितरण के समय सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिग )अनिवार्य रूप से बनाए रखी जाए। 
उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि जिला प्रशासन से समन्वय बनाकर यह कार्य कराया जाएl 


भोजन सामग्री व राशन सामग्री के वितरण  में सहयोग करने वाले लोगों के प्रति उन्होंने कृतज्ञता व्यक्त करते हुए  विश्वास व्यक्त किया है कि संकट की इस घड़ी में आगे भी वह  इसी तरह  सहयोग करते रहेंगे उन्होंने लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम व राजकीय निर्माण  निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों की इस कार्य के लिए सराहना की है 


श्री मौर्य ने बताया आज लोक निर्माण विभाग ,सेतु निगम व राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों के सुपरवीजन में पूरे प्रदेश में 9247 भोजन के पैकेट  तथा 4014 राशन सामग्री के पैकेटो  का वितरण गरीबों , रोज कमाने खाने वाले लोगों,  व  श्रमिको आदि को  वितरित किए गए ।जिसमें कानपुर नगर में सबसे अधिक 850 पैकेट लखनऊ और प्रयागराज में 500-500पैकेट तथा मेरठ में  300 पैकेट (भोजन) इसी तरह अन्य जिलों में भी राशन सामग्री व भोजन के पैकेट  वितरित किए गए।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में