रमज़ान के त्यौहार पर घर पर रह कर अदा करे नमाज़
करारी/कौशाम्बी,(स्वतंत्र प्रयाग) रमज़ान के त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए करारी थाने के इंस्पेक्टर कृष्ण प्रताप सिंह ने आज रविवार को सभी क्षेत्र के सम्मानित लोगों को बुलाकर एक बैठक की।
इस बैठक में इंस्पेक्टर केपी सिंह ने सभी से आने वाले रमज़ान पर लोगों से अपने घरों में नमाज़ अफ्तारी करने की अपील की और केपी सिंह ने आये हुए सभी सम्मानित व्यक्तियों के विचार सुने।
सभी लोगों से उन्होंने अपील कर कहा की इस वक्त कोरोना जैसी भयानक महामारी से बचने के लिए हम सब को एक दूसरे से दूरी बना कर रखना चाहिए ताकि इस महामारी की लड़ाई में हम सब विजई हो सकें सभी लोगो से अपील कर उन्होंने कहा कि अपने घरों में रहे और पुलिस का सहयोग करे।
इंस्पेक्टर थाना करारी केपी सिंह ने इलाक़े के संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक की इस अवसर पर एसएसआई राकेश कुमार शर्मा, एसएम महदी(एडोकेट) महताब अंसारी,मोहम्मद इमरान(प्रधानाचार्य मदरसा जामिया इमदादुल उलूम) मोहम्मद नईम कुरैशी, मोहम्मद अतीक़(पूर्व प्रधान पिण्डरा शाहबनपुर) शहंशाह कुरैशी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें