प्रयागराज में 16 विदेशियो नागरिको सहित 30 जमाती गिरफ्तार ,सभी को करेली में कवारेंटाइन किया गया



प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग) देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है कोरोनावायरस को फैलते को देखते हुए यूपी पुलिस अब और सख्त हो गई है इसी बीच प्रयागराज में पुलिस ने विदेशी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए 16 विदेशी नागरिकों समेत 30 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।


इनमें इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और दो मस्जिदों के मौलाना व अन्य लोगों को विदेशी नागरिकों को शरण देने, साक्ष्य छिपाने और महामारी अधिनियम के तहत आरोपी बनाया गया है. मंगलवार को पुलिस इन्हें रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में पेश करेगी सभी करेली के एक गेस्ट हाउस में क्वारैंटाइन किए गए हैं।


अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली में तब्लीगी जमात में शामिल हुए थाईलैंड और इंडोनेशिया के नागरिक टूरिस्ट वीजा पर यहां आए थे  कोरोना संक्रमण फैलने के बाद पुलिस को सूचना दिए बगैर वे इधर-उधर ठहर गए इंडोनेशिया के सात लोग अब्दुल्लाह मस्जिद में ठहरे  पुलिस को इसकी जानकारी नहीं दी।


31 मार्च को पुलिस ने सातों विदेशियों को मस्जिद से निकाल कर क्वारैंटाइन किया गया है  करेली की हेरा मस्जिद में थाईलैंड के नौ नागरिक ठहरे थे  एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि एक इंडोनेशियाई नागरिक कोरोना पॉजिटिव मिला था, जो अब ठीक हो चुका है इनके खिलाफ फॉरेनर्स एक्ट और महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज था।


सोमवार रात शाहगंज पुलिस ने इंडोनेशिया के सात नागरिकों समेत कुल 17 लोगों को गिरफ्तार किया  इनमें अब्दुल्लाह मस्जिद के मुतवल्ली व अन्य लोग शामिल हैं वहीं, करेली पुलिस ने थाईलैंड के नौ नागरिक समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर को भी गिरफ्तार किया गया है।


जिन पर आरोप है कि उन्होंने इंडोनेशियाई नागरिकों को मस्जिद में ठहरवाया  स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनोवायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 18601 तक हो गई है  इसमें 14759 सक्रिय मामले, 3252ठीक होकर घर लौट गए हैं  अब तक 590 लोगों की मौत हो गई हैं. अबतक उत्तर-प्रदेश में 1,184 कोरोना के मरीज हो गए है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में