प्रधान मंत्री मोदी को मॉरीशस के प्रधान मंत्री ने भारत से चिकित्सा आपूर्ति करने पर दिया धन्यवाद



नई दिल्ली, पोर्ट लुई,(स्वतंत्र प्रयाग), कोरोना वायरस महामारी के बीच भारत सरकार अपने देश के साथ-साथ अन्य देशों की भी मदद कर रहा है भारत लगातार अपने मित्र देशों तक चिकित्सा सुविधाएं भेज रहा है भारत द्वारा की जा रही इस मदद के लिए कई देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद कर चुके हैं।


इसी चरण में मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद किया है  उन्होंने कहा कि एयर इंडिया की एक विशेष उड़ान द्वारा कल चिकित्सा आपूर्ति के उदार दान के लिए मैं भारत सरकार से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बहुत आभारी हूं।


दरअसल, भारत ने बुधवार को मॉरीशस को कोरोना वायरस महामारी से निटपने के लिए मलेरिया रोधी हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा सहित जीवन रक्षक दवाएं भेजी है जिसके जवाब में प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया है।


पोर्ट लुई स्थित भारतीय उच्चायोग ने एक बयान में कहा कि मॉरीशस की उपप्रधानमंत्री लीला देवी एल डूकुन ने दिल्ली से एयर इंडिया के विशेष कार्गो विमान से यहां बुधवार शाम पहुंची हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की पांच लाख गोलियों की खेप प्राप्त की।



मॉरीशस से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ब्राजील के राष्ट्रपति जेर बोलसोनारो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद कर चुके है  राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को महान नेता बताते हुए भारत के प्रति आभार व्यक्ति किया था, वहीं ब्राजील के राष्ट्रपति ने भारत द्वारा दी गयी मदद की संजीवनी से तुलना कर चुके है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा