पिता ने अपने दोस्त के साथ मिलकर किया बेटी की हत्या , पहले बांध हाँथ फिर गंगा में फेंका



बिजनौर,(स्वतंत्र प्रयाग),उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक पिता ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपनी बेटी को गंगा में डुबोकर उसकी हत्या कर दी  ऐसा बताया जा रहा है कि पिता ने बेटी के विवाह से पूर्व गर्भवती होने के कारण उसकी हत्या कर दी।


बिजनौर के सीओ कुलदीप गुप्ता ने बताया कि दारानगर में 19 वर्षीय किशोरी 10 अप्रैल को खेत पर गयी थी लेकिन वह घर नहीं लौटी  इसके बाद 12 अप्रैल को गंगा में उसकी लाश मिली उन्होंने बताया कि किशोरी के हाथ उसी के दुपट्टे से बंधे थे और उसे संभवत: डुबोकर मारा गया।


गुप्ता ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में वह गर्भवती निकली तो पुलिस ने उसके पिता हरपाल से सख्ती से पूछताछ की जिसके बाद हरपाल और उसके दोस्त बलराम ने अपना गुनाह कबूल कर लिया उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गये हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा