फेसबुक के साथ मिलकर मुकेश अम्बानी चीन की कंपनियो को अब देंगे टक्कर, लड़ने के लिए लाएंगे बिजनेस ऐप



मुंबई,(स्वतंत्र प्रयाग) दुनियाभर मे इस वक़्त कोरोना की महामारी ने आतंक मचा रखा है, वहीं लगातार ऑनलाइन मार्केट की बढ़ती डिमांड ने अब विश्व की दो सबसे बड़ी कंपनियों को एक साथ आने पर मजबूर कर दिया है, जिसमे मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज और मार्क ज़ुकेरबर्ग की फेसबुक अब एक साथ काम करने की तैयारी कर चुकी हैं।


ये दोनों दिग्गज कंपनियाँ साथ मिलकर चीन की सुपर-ऐप वी-चैट को टक्कर देंगी, वी चैट इस वक़्त दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी के रूप मे सामने आ रही है, जो ऑनलाइन मार्केट मे मल्टीपर्पज ऐप के रूप मे काम कर रही है।


इस वक़्त मुकेश अंबानी ने कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए भी इसकी घोषणा जल्द ही करने की ठानी है, जिससे लोगों को ऑनलाइन मार्केट मे एक बेहतर विकल्प मिल सकेगा इन दोनों के साथ आने से कस्टमर अब यूजर रिलायंस रिटेल स्टोर्स या jio.com से किराने का सामान खरीद सकेंगे, JioMoney से पेमेंट कर सकेंगे.


वहीं बिजनेस करने वालों को भी इसी प्लेटफॉर्म पर एक साथ जोड़ा जाएगा, जिससे वो बीटूसी प्लेटफॉर्म पर काम कर सकेंगे  इसकी खासियत ये होगी कि एक वेंचर अथवा विंग मे काम कर रहे दूसरे व्यक्ति को नहीं पता नहीं होगा कि टेक्नोलॉजी या सौदे के फ़िनान्सियल लेवल पर क्या हो रहा है। एक्सपर्ट कि माने तो यह सिर्फ एक वित्तीय निवेश न होकर, एक बेहतर पार्टनरशिप होगी।


हालांकि ये कंपनि कैसी होगी, क्या इसका काम होगा, इसे कैसे डील किया जाएगा, इसको लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।


आपको बताते चलें कि फाइनेंशियल टाइम्स ने 24 मार्च को खबर दी थी कि, फेसबुक की नजर रिलायंस जियो में मल्टीबिलियन डॉलर की पार्टनरशिप पर काम करने जा रहे हैं, जिसमे कहा गया था कि, फेसबुक रिलायंस जियो में 'अरबों डॉलर' खर्च कर 10% हिस्सेदारी खरीद सकता है।



वहीं कुछ दिन पहले ही रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सार्वजनिक तौर पर कहा है कि, कंपनी रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल के लिए पैसा जुटाने की तलाश में है। हमें इस वक़्त पैसा चाहिए, "इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि पैसा एक निवेशक से आता है या किसी अन्य से, जल्द ही हम नई चीजों के साथ मार्केट मे होंगे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा