पेय जल  संकट में ,नहर विभाग बनी  संजीवनी : दिनेश तिवारी



बारा/प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग) भाजपा नेता व मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी ने बताया कि बाघला नहर प्रखंड के अधिशाषी अभियंता ने बाघला नहर प्रखंड की नहरे जल मांग न होने के कारण 13 मार्च शाम 4:20 बजे से बंद की गयी थी।रबी फसल की कटाई के कारण नहर नही चलाई गयी। अधिशाषी अभियंता ने बताया है।


कि यमुना का जलस्तर 05 सेमी प्रतिदिन गिरने तथा आज का पडुआ का गेज 73.45 एम होने के मद्देनज़र एवं किसान की मांग व प्रतिष्ठित समाचार पत्र को संज्ञान में लेकर आज 18 अप्रैल सुबह 8:50 बजे से 03 पम्प चलाकर तालाबों को भराने का कार्य प्रारम्भ हो गया है।


कृषक भाई-बहन को पानी का मेसेज देने के कारण 03 पंप चलाया जा रहा है,ताकि किसी के खेत में खुले कुलाबो से पानी न चला जाये,दिनांक 19 अप्रैल से पानी और बढाकर लगभग 90 तालाब भराये जायेंगे।


मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी ने किसान भाईयो एवं बहनो से अपील किया है कि नहरों द्वारा यमुना के जल को तालाब- पोखर में आगामी माह में पड़ने वाली गर्मी हेतु संचय कराने में सिचाई विभाग का सहयोग करें ताकि जल बर्बाद न हो सके।


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा