पति कर रहा था पत्नी की पिटाई ,समझाने पहुची पुलिस तो कर दिया उल्टा  पुलिस पर प्रहार, मुकदमा हुआ दर्ज



इंदौर,(स्वतंत्र प्रयाग) मध्य-प्रदेश में कोरोना धीरे-धीरे अपना पैर पसार रहा है और कोरोना से निपटने में पुलिस और प्रशासन हर मुमकिन प्रयास करने में लगी हुई ऐसे में इंदौर के न्यू गौरी नगर से पति-पत्नी के मार-पीट का एक विवाद सामने आया है।


न्यू गौरी नगर में विवाद के बाद पति ने पत्नी को पीट दिया  प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी ने पुलिस को कॉल कर दिया  समझाने पहुंचे सिपाही पर भी पति ने डंडे से हमला कर दिया  इस पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ दो FIR दर्ज की है।


हीरानगर पुलिस सिपाही कुणाल गुप्ता की रिपोर्ट पर न्यू गौरी नगर में रहने वाले रमेश सिंह कुश्वाह के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा व मारपीट का केस दर्ज किया है  वहीं, रमेश की पत्नी की रिपोर्ट पर दहेज प्रताडना की एक और एफआईआर दर्ज की है।


रिंकी ने पुलिस को बताया कि उसका पति आए दिन उसके साथ मारपीट करता है  वह उसे मानसिक और शारीरिक दोनों ही तरह से प्रताड़ित करता है. मंगलवार को भी वह उसे पीट रहा था इस पर उसने पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही सिपाही कुणाल वहां पहुंचा और रमेश को समझाने लगा।


रमेश नहीं माना और उसने सिपाही को भी डंडे से पीटना शुरू कर दिया बता दें की मध्य प्रदेश के 52 जिलों में से 24 जिलों में कोरोना वायरस की महामारी फैल गई है  इन 24 जिलों में प्रदेश की करीब 59 प्रतिशत आबादी रहती है।


आंकडों के अनुसार 31 मार्च से अब तक प्रदेश में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 13 गुना बढ़ गई है  मध्य प्रदेश में 31 मार्च को मात्र संक्रमित मरीज थे जो 16 अप्रैल को बढ़कर 980 हो गए  अधिकारियों का कहना है कि कोरोना वायरस के करीब 80 प्रतिशत मरीज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल एवं इंदौर में हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा