नंद गोपाल गुप्ता नंदी को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी, धमकी देने वाला गिरफ्तार


प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग), उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी को रविवार शाम नीरज यादव नाम के एक व्यक्ति ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी जिसके बाद कोतवाली में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।
 पुलिस अधीक्षक (नगर) बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मंत्री को शाम को किसी ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी जिसके बाद इस मामले को लेकर कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज की गई है।


उन्होंने बताया कि प्राथमिकी लिखे जाने के बाद कार्रवाई करते हुए आरोपी के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर डालकर ट्रेस किया गया जिससे उसका स्थान कानपुर मिला। पुलिसकर्मी कानपुर रवाना हुए जहां आरोपी को देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया, श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी का नाम नीरज यादव है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। 


उसने ऐसा क्यों किया, आरोपी की मंशा को लेकर जानकारी जुटाने के साथ ही उसका आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। कुछ साल पहले भी नंद गोपाल गुप्ता पर हमला हुआ था इसलिए पुलिस प्रशासन ने धमकी देने के कुछ घंटे के भीतर ही आरोपी को दबोच लिया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा