मुंबई के ताज होटल के कर्मचारी को भी हुआ कोरोना,  महाराष्ट्र सरकार ने राज्य को तीन जोनों में बांटा



मुंबई,(स्वतंत्र प्रयाग) महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है  यहां 1,778 मामले सामने आ चुके हैं और मौतों की संख्या 127 तक पहुंच गई  संक्रमितों की तादाद में लगातार इजाफा होता जा रहा है दक्षिण मुंबई में होटल ताज महल पैलेस के कम से कम छह कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।


ताज होटल का संचालन करने वाली इंडियन होटल्स कंपनी (आईएचसी) ने कर्मचारियों में संक्रमण की पुष्टि की है हालांकि, संख्या के बारे में स्पष्ट नहीं किया है दरअसल, होटल ने कोरोना संक्रमण से लड़ रहे स्वास्थ्य कर्मियों और चिकित्सकों को ठहरने की व्यवस्था की है।


इसके बाद उसने अपने 500 कर्मचारियों की जांच कराई थी  इनमें से शनिवार को 6 में संक्रमण की बात सामने आई है. रविवार को 17 नए केस आए हैं  इसे मिलाकर राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1,778 पर पहुंच गई है  इस बीच, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने संकेत दिए हैं कि लॉकडाउन पार्ट-2 अब और ज्यादा सख्त होगा।


संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए राज्य को तीन जोन में बांटा गया है संक्रमण से निपटने के लिए राज्य सरकार ने 15 से ज्यादा मरीजों वाले जिलों को रेड जोन में रखा है इससे कम वालों को ऑरेंज जोन और जहां एक भी मरीज नहीं है उसे ग्रीन जोन में रखा गया है माना जा रहा है कि इसी के आधार पर अगले लॉकडाउन का एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा।


रेड जोन: मुंबई, ठाणे, पालघर, पुणे, नागपुर, रायगढ़, सांगली और औरंगाबाद 


ऑरेंज जोन: रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, सातारा, कोल्हापुर, नाशिक, अहमदनगर, जलगांव, उस्मानाबाद, बीड, जालना, हिंगोली, लातूर, अमरावती, अकोला, यवतमाल, बुलढाणा, वाशिम और गोंदिया 


ग्रीन जोन: धुले, नंदुरबार, सोलापुर, परभणी, नांदेड़, वर्धा, चंद्रपुर, भंडारा और गढ़चिरौली शामिल हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में