मुख़्यमंत्री योगी का कड़ा रुख, कहा कोरोना संक्रमितों की तलाश न करने तथा छिपाने वाले  थानेदारों पर होगी कार्रवाई



लखनऊ,(स्वतंत्र प्रयाग)देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अब कहा है की प्रदेश में कोरोना के संक्रमण को छिपाने वालों पर कार्रवाई होगी साथ ही इनकी तलाशी न करने वाले थानेदारों पर भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार से लोकभवन में बैठना शुरू कर दिया है उन्होंने कोविड-19 की निगरानी व अन्य बुनियादी सुविधाओं के लिए बनी टीम-11 के साथ हॉटस्पॉट की समीक्षा की सीएम ने कोरोना संक्रमित यदि आइसोलेट न हुए तो वे कैरियर साबत होंगे।


इन्हें प्रश्रय देने वालों और उनकी तलाशी न लेने वाले थानेदारों पर कार्रवाई होगी  सीएम ने मुरादाबाद में स्वास्थ्यकर्मियों पर हुए हमले का भी जिक्र किया  कोरोना का संक्रमण राज्य के 48 जिलों में हैं  यहां अब तक 773 टेस्ट पॉजिटिव आए हैं  69 मरीजों का उपचार हो चुका है।



13 की मौत हुई है  सीएम ने कहा- पुलिस, स्वास्थ्यकर्मी व सफाईकर्मियों पर हमला किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा  उपद्रवियों से ही नुकसान की वसूली होगी  उन्होंने निर्देश दिया है कि, स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ पुलिस जरूर भेजी जाए  मालूम हो कि, बुधवार दोपहर कोरोना संक्रमित मृतक के परिवार के चार सदस्यों को क्वारैंटाइन कराने पहुंची स्वास्थ्य टीम पर हमला कर दिया गया था।


पुलिस ने इस मामले में अब तक 7 महिलाओं समेत 17 को गिरफ्तार किया है इन पर एनएसए के साथ महामारी एक्ट समेत कई धाराएं लगाई गई है  अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा- पीलीभीत कोरोना फ्री हो चुका है  महराजगंज के 6 संक्रमितों का प्रथम टेस्ट निगेटिव आया है, अभी द्वितीय टेस्ट होना बाकी है।


जल्द ही महराजगंज जिला आने वाले समय में कोरोना फ्री हो जाएगा  उन्होंने बताया कि, होम क्वारैंटाइन में भेजे जा रहे लोगों की नियमित मॉनिटरिंग होगी  मंडियों में भीड़ न हो, इसका अफसरों को ध्यान रखना होगा. बताया कि, राज्य में अब लॉकडाउन का उलंघन करने के आरोप में 19,488 एफआईआर धारा 188 में दर्ज हुई।


60,258 लोगों को नामजद किया गया है कालाबाजारी के मामले में 424 एफआईआर दर्ज की गई है 534 आरोपियों में से 187 गिरफ्तार हुए हैं  प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन ने बताया कि, केजीएमयू के बाद अब जनपदों में भी पांच-पांच सैंपलों की पूल टेस्टिंग शुरू होगी अब तक पूल टेस्टिंग के जरिए 2615 सैंपल की जांच की गई है  उन्होंने अपील की कि, जिन्हें भी कोरोना के लक्षण दिखे, वो सामने आए।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में