मुख्यमंत्री को पुलिस महानिदेशक ने कोविड केयर फंड के लिए 20 करोड़ रुपये का दिया चेक



लखनऊ,(स्वतंत्र प्रयाग) प्रदेश के पुलिस महानिदेशक हितेश चन्द अवस्थी ने बुद्धवार को पुलिस विभाग की तरफ से 20 करोड़ रूपए का चेक कोविड 19 केयर फंन्ड के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिया।


डीजीपी द्वारा मुख्यमंत्री को दिया गया 20 करोड़ रूपए का योगदान कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए स्वाथ्य तंत्र को मज़बूत करने के लिए दिया गया है यह धनराशि मुख्यमंत्री कोविड केयर फंड में जमा की जाएगी  प्रदेश के पुलिस विभाग के सभी कर्मचारियों ने डीजीपी की अपील पर अपने एक दिन के वेतन के स्वैच्छिक योगदान से 20 करोड़ रुपये एकत्र किए थे।


इस मौके पर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल व संजय प्रसाद व एडीजी कानून-व्यवस्था पीवी रामा शास्त्री समेत अन्य भी मौजूद रहे  यूपी में बुधवार सुबह कोरोनावायरस के 45 नए मामले आए, जिसमें लखनऊ में 31, आगरा में 13 और एक मामला सीतापुर जिले का शामिल हैं।


प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजीटिव की संख्या 705 हो गई हैं  जिसमें 395 जमाती शामिल हैं  इससे पहले मंगलवार को प्रदेश में 32 नए केस आए थे  जिसमें कानपुर नगर में 8, संभल व मेरठ में 6-6, बिजनौर-4 लखनऊ-3, आगरा व औरैया-2-2 हापुड़ में 11 मामले बढ़े थे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में