मुख्य मंत्री शिवराज सिंह के नाम हुआ एक अनोखा रिकार्ड , यह रिकॉर्ड अकेले M P  का नही पूरे देश का रिकार्ड है 



 भोपाल,(स्वतंत्र प्रयाग) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज इतिहास में अपना नाम दर्ज करा कर एक रिकॉर्ड बना डाला, खास बात यह है कि यह रिकॉर्ड सिर्फ मध्यप्रदेश के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए एक रिकॉर्ड बना है, आज बने इस नए रिकॉर्ड के हिसाब से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बिना मंत्रिमंडल गठित किए लंबे समय तक अकेले सरकार चलाने वाले मुख्यमंत्री बन गए हैं।


इससे पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदुरप्पा के नाम यह रिकॉर्ड था असल में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने कमलनाथ को तख्तापलट कर सत्ता से बाहर कर शिवराज सिंह चौहान चौथी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बने और मुख्यमंत्री बनते ही एक नया रिकॉर्ड बना डाला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 23 मार्च की शाम को प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी और अगले ही दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 दिनों का लॉक डाउन घोषित कर दिया।


जिसके कारण मंत्रिमंडल गठन टल गया, उसके बाद उम्मीद लगी 14 अप्रैल के बाद मंत्रिमंडल का गठन होगा लेकिन वह भी नहीं हो पाया और 3 मई तक लॉक डाउन बढ़ गया इस बीच पूरी कोरोना लड़ाई लड़ाई में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अकेले ही मुख्यमंत्री रहते हुए लड़ते रहे और अपना मंत्रिमंडल नहीं बना पाए और 26 दिन पूरा करते ही उनके नाम यह अनोखा रिकॉर्ड बन गया 18 अप्रैल को 27 मई शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री बन गए 27 दिन तक सरकार चलाई।


बिना मंत्रिमंडल के अभी तक यह रिकॉर्ड कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदुरप्पा के नाम पर था उन्होंने 26 जुलाई 2019 को कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली और 26 में दिन 20 अगस्त 2019 को मंत्रिमंडल का गठन कर लिया था।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में