मरकज से जुड़े जमातियों को छिपाने वालो की होगी गिरफ्तारी ,  उनको  न खोजने वाले एस पी, डी यम, थाना पर होगी कार्रवाई: मुख्यमंत्री योगी



लखनऊ,(स्वतंत्र प्रयाग)यूपी मे बढ़ते कोरोना के मामले और जिलों मे लॉक डाउन की स्थिति को लेकर आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिलों मे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करते हुए जिलों मे व्यवस्था पर नाराजगी भी जताई।


राज्य मुख्यलाया पर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि, आज से सीएम ने लोकभवन ने बैठना शुरू कर दिया है, उन्होने आज टीम 11 के साथ बैठक की यूपी मे पीलीभीत कोरोना फ्री हो गया है।


प्रथम चरण में महराजगंज के पेसेंटो की रिपोर्ट निगेटिव आई है दूसरी आनी है, उसके बाद ही हम उसका भी स्टेट्स बता सकेंगे  उन जिलों के जिला अधिकारियों एसएसपी एसपी और मेडिकल टीम कि तारीफ भी सीएम ने कि है डीएम और कप्तानों की तारीफ सीएम ने की है।


मुरादाबाद में स्वास्थ्य टीम के हमला के मामले में एनएसए के तहत करवाई की जाएगी। सीएम ने रिब्यू किया की कुछ जिलों में लाँक डाउन का पालन नही किया जा है उनको चेतावनी दी गई है। हॉट स्पॉट क्षेत्रो में स्वास्थ्य टीम और सफाई कर्मियों के अलावा किसी को जाने की अनुमति नही दी जाएगी। 


जो लोग को कोरोना मरीजों को छुपा कर रखे रहे हैं, उनके विरुद्ध भी कार्रवाई होगी और यदि ऐसे जिलों के अधिकारियों ने उन्हे पकड़ मेडिकल करवा आकर ठीक से इलाज़ नहीं कराया तो स्थानीय थाना और पुलिस अधिकारियों और प्रशासनिक लोगों पर भी कार्रवाई होगी।



जो भी इंडस्ट्रियल में चालू होगी थर्मल स्केनर मशीन और सेना टाइजर की व्यवस्था होगी तभी चालू होगा। टेलीमेडिसिन के माध्यम से चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है, जो लोग घर जा रहे हैं उन्हें होम कोरेण्टाईन में रखना होगा। मंडियों में सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह पालन हो, मॉडल अधिकारियों को सभी फोन कॉल अटेंड करने के निर्देश दिए गए हैं।



आपको बताते चलें कि कोरोना मे इस वक़्त 16 अप्रैल कि शाम 4 बजे तक कि रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में अभी तक कुल के कुल संक्रमित लोगों के संख्या 773 है प्रदेश के 48 जनपद से अभी तक कुल 69 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जो डिसचार्ज की जा चुकी है इस संक्रमण से अभी तक 13 लोगों की मृत्यु हुई है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में