मैं महिलाओ को एक ही भूमिका में फिट करने की सोच में सहमत नही: उर्वशी रौतेला
मुंबई,(स्वतंत्र प्रयाग) उर्वशी रौतेला को एक स्क्रीन पर्सनालिटी के रूप में एक ही खांचे में बंधे रहना पसंद नहीं है उनका कहना है कि वह एक एक्टर के रूप में विभिन्न प्रकार के शैलियों को आजमा रही हैं उन्होंने कहा कि उनका नया गीत, ‘बीट पे ठुमका’ आगामी फिल्म ‘वर्जिन भानुप्रिया’ का एक विवाह गीत है, जिसमें उन्होंने नियमित से कुछ हट के करने की कोशिश की है।
उर्वशी ने बताया, “अन्य विवाह गीतों से यह गीत अलग है ‘बीट पे ठुमका’ के बारे में सबसे अच्छा यह है कि यह एक रेगुलर गीत नहीं है जिसे हम इन दिनों देखते हैं यह एक नब्बे के दशक के गीत की तरह है, जो कि 2020 में सुनने के लिए दुर्लभ है इसमें एक पुराना क्लासिक वाइब है ”।
उन्होंने कहा, “एक एक्ट्रेस के रूप में, मैं अपनी बहुमुखी प्रतिभा को बढ़ाने के लिए विभिन्न शैलियों और विभिन्न स्टाइल पर काम कर रही हूं मैं उन लोगों से सहमत नहीं हूं जो महिलाओं को एक बॉक्स में रखने की धारणा रखते हैं इस गाने में आप मुझे कथक भी करते हुए देखेंगे मैं हर प्रकार के चरित्र को करना चाहती हूं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें