महाराष्ट्र के बीड जनपद में लॉकडाउन डियूटी पर तैनात एक पुलिस कर्मी पर हुआ हमला, तीन लोग हुए गिरफ्तार
औरंगाबाद,(स्वतंत्र प्रयाग) महाराष्ट्र में बीड जिले के अंबजोगाई शहर में शुक्रवार को लॉकडाउन ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी पर हमला करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है इंस्पेक्टर सिद्धार्थ गडे ने बताया कि अंबजोगाई पुलिस थाने में तैनात गोविंद यलमाटे की बुधवार रात को तीन लोगों ने पिटाई कर दी।
अधिकारी ने बताया कि यलमाटे यशवंतनगर में एक अपराध की जांच कर रहे थे जहां उन्होंने एक गली के नुक्कड़ पर बात कर रहे किशोर लोम्टे, वैभव अखाटे तथा तुषार शिंगारे को देखा और उनसे पूछताछ की उन्होंने बताया कि इससे गुस्साए तीनों लोगों ने यलमाटे पर हमला कर दिया।
आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 353 और अन्य संबंधित प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया उन्होंने बताया कि घायल पुलिसकर्मी ने कुछ दिनों पहले शहर में एक विकलांग व्यक्ति को दो महीने का राशन मुहैया कराया था।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें