मध्य प्रदेश तथा गुजरात मे कोरोना ने बढ़ा दिया संकट, मुम्बई में 2000 से ज्यादा पॉजिटिव केस
नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग) देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है महाराष्ट्र में आंकड़ा 3 हजार के पार जा चुका है मध्य प्रदेश और गुजरात में भी केस तेजी से बढ़े हैं कुल 1260 नए मामले सामने आए जो देश में अब तक किसी एक दिन में कोरोना वायरस का दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है।
देश में अब तक 13,541 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है 1515 लोग ठीक हो चुके हैं देश में अब कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 449 हो चुकी है देश में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले मध्य प्रदेश में सामने आए, जहां 361 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।
इनमें से 244 मामले तो अकेले इंदौर में सामने आए इसके साथ ही मध्य प्रदेश अब 1299 केसों के साथ कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की सूची में महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद तीसरे नंबर पर पहुंच चुका है गुजरात की करें तो 163 नए मामले सामने आए।
नए मामलों में 95 संक्रमित अकेले अहमदाबाद से हैं जबकि 37 नए केस सूरत के हैं इनके अलावा आणंद जिले में कोविड-19 के 8, वडोदरा जिले में 7, बनासकांठा और नर्मदा जिले में 4-4, राजकोट जिले में 4 और गांधीनगर, खेड़ा, अरावली एवं पंचमहल जिले में 1-1 मामला सामने आया है।
इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 929 हो गई इनमें से 36 की मौत हो चुकी है जबकि 73 इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं महाराष्ट्र में 286 नए केस सामने आए इनमें से 177 केस अकेले मुंबई के हैं अब सिर्फ मुंबई में कोरोना वायरस के 2,073 केस हो चुके हैं जहां 6 दिनों में केस दोगुने हुए हैं।
पूरे महाराष्ट्र की बात करें तो सिर्फ 4 दिनों के भीतर सूबे में कोरोना के केस 2000 से बढ़कर 3 हजार को पार कर चुके हैं अब राज्य में कोरोना से संक्रमण के मामले बढ़कर 3,202 हो चुके हैं इनमें से 164 ठीक हो चुके हैं जबकि 194 की मौत हो चुकी है कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की सूची में दिल्ली दूसरे नंबर पर है।
यहां अब तक 1640 में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है इनमें से 51 ठीक हो चुके हैं और 38 की मौत हो चुकी है दिल्ली में गुरुवार को वैसे तो सिर्फ 62 नए केस सामने आए लेकिन 6 लोगों की मौत हुई यह राष्ट्रीय राजधानी में 24 घंटे में कोरोना से मरने वालों की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें