मध्य प्रदेश में 614 पॉजिटिव, 50 की मौत, 4 आई ए यस सहित दर्जनों डॉक्टर कोरोना के शिकार



भोपाल,(स्वतंत्र प्रयाग)पूरे देश भर मे इस वक़्त कोरोना की माहामारी ने हर तरफ आपका प्रकोप बढ़ा रखा है, जिसमे सबसे ज्यादा महाराष्ट्र और दूसरे नंबर पर मध्यप्रदेश मे लोगों की जान गई हैम 14 अप्रैल की सुबह 8 बजे तक की रिपोर्ट के मुताबिक पूरे मध्यप्रदेश मे अब तक 614 पॉज़िटिव पाए गए हैं, जिसमे से 50 लोगों की जान जा चुकी है मध्य प्रदेश ऐसा राज्य है जिसमे सबसे ज्यादा चार आईएएस अधिकारी, समते 50 से ज्यादा स्वस्थ्य विभाग के अधिकारी भी पॉज़िटिव हैं, वहीं एक पत्रकार और एक डॉक्टर की कोरोना से मौत हो चुकी है।


एक मरीज की मौत हो गई है  अब तक चार आईएएस ऑफिसर भी इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं  डॉक्टर नर्स और आईएएस को मिलाकर भोपाल मे कुल रोगियों की संख्या 142  हो गई है, जबकि 13 अप्रैल को एक ही दिन मे 7 लोगों की मौत हो चुकी है।


इंदौर की हालत ज्यादा गंभीर इलाके सील


मध्य प्रदेश राज्य भर मे सबसे ज्यादा पॉज़िटिव मरीज इंदौर मे ही हैं, यहाँ अब तक 328 पॉज़िटिव केस हैं, जिसमे से सबसे ज्यादा मरने वालों की संख्या भी इंदौर मे ही है भोपाल के बाद इंदौर ही ऐसा जिला है, जहां मुस्लिम मरकज़ से वापस लौटे जामतियों की संख्या सबसे ज्यादा है, और वही लोग लगातार इसे फैला रहे हैं, डॉक्टर पुलिस और मेडिकल टीम पर हमले भी सबसे ज्यादा इंदौर मे ही हुए हैं।


उज्जैन में सात नए मरीज, बुजुर्ग ने दम तोड़ा



उज्जैन शहर में सोमवार को कोरोना संक्रमण के सात मामले सामने आए इनमें से 75 वर्षीय बुजुर्ग की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई थी  सोमवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई, वहीं छह अन्य लोगों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई  उज्जैन जिले में अब तक 25 मामले सामने आ चुके हैं इनमें से छह की मौत हो गई है, वहीं चार ठीक भी हुए हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा