मध्य प्रदेश में 411 लोग पाये गए कोरोना पॉजिटिव,33 लोगो की हुई मौत



भोपाल,(स्वतंत्र प्रयाग) मध्य प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों और इससे प्रभावित लोगों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है अब तक पूरे मध्य प्रदेश में 411 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं  वहीं इससे 33 मरीजों की मौत हो चुकी है भोपाल में 94 मरीज पॉजिटिव मिले और एक की मौत हुई।


इंदौर में 123 मरीज पॉजिटिव मिले और 23 की मौत हुई, छिंदवाड़ा में 4 मरीज पॉजिटिव मिले और एक की मौत हुई  बैतूल में एक मरीज पॉजिटिव मिला  विदिशा में 2 मरीज पॉजिटिव मिला उज्जैन में 15 मरीज पॉजिटिव मिले और 5 की मौत हुई जबलपुर में 9 मरीज पॉजिटिव मिले।


मुरैना में 13 मरीज, ग्वालियर-चंबल में 6 मरीज पॉजिटिव मिले इटारसी में 4 मरीज पॉजिटिव मिले. खरगोन में 12 मरीज पॉजिटिव मिले और 2 मरीजों की मौत हुई  खंडवा में 5 मरीज, देवास में 3 मरीज, धार में एक, रायसेन में एक और सेंधवा में 12 मरीज पॉजिटिव मिले हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा