मध्य प्रदेश के दो युवाओ की अनोखी पहल, 200 रुपये का मास्क बनाया मात्र 10 रुपये में


भोपाल,(स्वतंत्र प्रयाग)देश में कोरोना वायरस से मरीजों की संख्या बढती जा रही है  इस महामारी से लड़ने के लिए भारी कीमत पर बिकने वाली मास्क को कम कीमत में बनाकर लोगों को राहत दिया है कोरोना महामारी के समय लोगों के लिए बनाया अनोखा स्क्रीन शीट मास्क जहां विदेश में यह मास्क 200 रूपये की लागत का है।


वही शोभित शर्मा और मेघा परमार द्वारा यह भारतीय जुगाड़ू मास्क घरेलू चीजें और स्टेशनरी की कुछ आवश्यक चीजों से केवल मात्र 10 रुपये में तैयार किया है  इस मास्क को बनाने में केवल एक इलास्टिक की 40 सेंटीमीटर रबड़, पोलीस पार्टिसिपल फिल़्म और डबल साइड टेप का उपयोग किया गया है।


यह अनोखा इनोवेशन उनके द्वारा किया गया है इससे देशभर में भी कई लोग प्रेरित हो रहे हैं और मास्क बनाकर सभी जगह पर दे रहे हैं इस मास्क को बनाकर उन्होंने हमारे जांबाज सिपाहियो को दिए हैं जो हमारी रक्षा के लिए डटकर खड़े हुए हैं।


कोरोना के संकट समय में ये मास्क डॉक्टर, पुलिस ऑफिसर, सफाई कर्मचारी सभी को घर पर बना कर इन युवाओं द्वारा अपनी पॉकेट मनी से बनाकर वितरित किए गए हैं डॉक्टर द्वारा इन सभी मास्क का उपयोग किया जा रहा है और इसकी बहुत सराहना की जा रही है।


वहीं पुलिस बल अपने कई अन्य और संसाधनों से इस तरह के स्क्रीन शीट मास्क बनवा रहे हैं  इस मास्क की इनोवेशन की सराहना हर जगह की जा रही है  जब मेघा और शोभित से पूछा गया यह विचार उनको कहां से आया तो उन्होंने बताया कि जब सच्चे दिल से हम चाहते हैं कि हम किसी की मदद करें तो कहीं ना कहीं से कोई ना कोई उपाय आता है।


हम घर में बैठे थे और चाहते थे कि लोगों की मदद करें, तो यह आईडिया शोभित नाथ शर्मा को जब यह आइडिया आया तो उन्होंने इसे बनाने के बाद इसको नाम दिया स्कीम शीट मास्क इस मास्क के जरिये कोई के खांसने छिंकने का असर एक दूसरे पर नहीं होगा इस मास को दूसरे दिन सैनिटाइजर से साफ करके पुनः उपयोग किया जा सकता है।


मेघा और शोभित ने कई दिनों से लगातार इन मास्क को बनाकर अपनी पॉकेट मनी से पुलिस अफसर और डॉक्टर को दिया है  इसकी सराहना मध्य प्रदेश भोपाल के डीआईजी द्वारा भी की गई है  वहीं स्वास्थ्य विभाग में सीएमएचओ भोपाल द्वारा भी इसकी बहुत सराहना की है और और वहां के सभी डॉक्टर और नर्स इसका उपयोग भी करने लगे हैं।


उनके द्वारा कहा गया है कि कहा गया है कि इस तरह के और भी मास्क बनाकर सब लोगों को उपयोग करना चाहिए  मेघा और शोभित ने इस तरह के वीडियो बनाकर सभी सोशल मीडिया पर डाल दिए हैं और लोगों को सिखा रहे हैं ताकि लोग बनाना सीखे और उन्होंने सभी युवाओं से भी यह निवेदन किया है कि वह इस तरह के और अन्य मास्क बना कर जरूरतमंद और हमारे जावानो को दें।


हमें इस विपदा के समय अपना इंसानियत का फर्ज निभाना चाहिए इसकी विधि इंस्टाग्राम हैंडल Shobhit Sharma official और Meghathemountaineer पर शेयर की है. शोभित  नाथ शर्मा एक बिजनेसमैन, पर्वतारोही और बाईक राइडर हैं  एवं मेघा परमार प्रदेश की प्रथम महिला हैं जिन्होंने माउंट एवरेस्ट के साथ 4 अन्य महाद्वीप के मुझे पर्वतों पर चढ़ाई की है।


साथ ही मेघा राज्य सरकार की ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” योजना की ब्रांड एम्बेसेडर हैं स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनोवायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 17,265 तक हो गई है।


इसमें 14175 सक्रिय मामले, 2546 ठीक होकर घर लौट गए हैं अब तक 543 लोगों की मौत हो गई हैं देश के लगभग सभी राज्यों में कोरोना वायरस का प्रभाव है  मध्य-प्रदेश में 1,407 कोरोना वायरस के मरीज है जिसमें से 72 लोगों की मौत हो चुकी है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा