माह रमजान को लेकर पीस कमेटी की बैठक पंडुआ में हुई सम्पन्न


लालापुर/प्रयागराज,( स्वतंत्र प्रयाग), लालापुर क्षेत्र के मुस्लिम आबादी वाले गांव पंडुवा गांव में गुरुवार को माहे रमजान को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई।


बैठक में थानाध्यक्ष लालापुर संतोष कुमार सिंह ने कहा की रमजान के पवित्र महीने में बड़े ही सादगी एवं परिवार के साथ खुदा की इबादत करें।


कोई मजलिस य भीड़ भाड़ वाला कोई कार्यक्रम न करे जिससे लाक डाउन का किसी भी प्रकार से उल्लंघन हो।
हाजी अबरार अहमद ने बताया की हर दिन पांच वक़्त की नवाज़ अदा की जाती है।


सभी लोगों को मस्जिद के लाउडस्पीकर से बता दिया जाता है की वो अपने-अपने घरों में रहकर ही माहे रमजान का की नवाज अदा करेंगे।थानाध्यक्ष ने कोरोना से बचाव के लिये सभी को आरोग्य सेतु एप्स मोबाइल में एक्टिव करने की सलाह दी।इस मौके पर उपनिरीक्षक उमेश यादव,अलोक सेंगर,ख़ुर्शीद आलम,नसीब अहमद,एखलाख,इसराक खान,सकील,नूर आलम,इमरान अहमद,वसीम खान मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा