M P में स्वास्थ्य विभाग के ज्यादातर अधिकारी कोरोना  पॉजिटिव, अभी तक 342 कोरोना पॉजिटिव



भोपाल,(स्वतंत्र प्रयाग)पूरा देश इस वक़्त कोरोना से जूझ रहा है, वहीं मध्य प्रदेश से एक बेहद चौकने वाले खबर आई है, जिसमे स्वास्थ्य विभाग के ज़्यादातर अधिकारी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं, ऐसे मे पूरे प्रदेश की स्वस्थ्य व्यवस्था प[आर गंभीर संकट दिखाई देने लगा है, स्वस्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल, हेल्थ कॉर्पोरेशन के एमडी रहे विजय कुमार, डॉ वीणा सिन्हा के अलावा दर्जनों अधिकारी, डॉक्टर, कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं अब सरकार इन सभी अधिकारियों की ट्रैवल इतिहास निकलवा रही है, जिससे ये जानकारी हासिल कि जा सके कि इन लोगों ने कौन कौन से देशो कि यात्राएं और कब कब कि हैं।


साथ ही इनकी कॉन्टैक्ट हिस्ट्री की जांच भी कराई जा रही है, जिससे ये मालों होगा ये सभी किस किस के साथ कब से कब तक संपर्क मे रहे हैं आपको बताते चलें कि मध्यप्रदेश मे अब तक 8अप्रैल कि सुबह 10 बजे कि रिपोर्ट के अनुसार पूरे प्रदेश मे 342 कोरोना के मरीज पॉज़िटिव पाए गए हैं, जिसमे सबसे ज्यादा मरीज इंदौर से हैं, अब तक इंदौर मे मरने वालो कि संख्या 24 हो चुकी है।


मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य आयुक्त फैज अहमद किदवई ने कहा है कि, सभी अधिकारियों से जुड़ी हर एक गतिविधि कि जानकारी के लिए जिला प्रशासन को दे दिए गए हैं  सभी अधिकारियों से पूछताछ कि जा रही है  असलियत सामने आने के बाद एक्शन लेंगे  आयुक्त फैज अहमद किदवई ने बताया कि संपर्क से ही कोरोना संक्रमण का विस्तार होता है प्रभावित व्यक्ति किन लोगों से, किस क्रम में मिले और यह कहां से शुरू हुआ, इसकी ट्रेसिंग जरूरी है।


मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि, आज मिली रिपोर्ट के हिसाब से भोपाल में कोरोना संक्रमित 8 नए मरीज मिले है  भोपाल में अभी तक 92 लोग इस संक्रमण के पाए गए हैं  जिससे अब मध्य प्रदेश में 342 कोरोना संक्रमित हो गए हैं  इनमें एक पॉजिटिव यूपी के कौशांबी का रहने वाला है।


इसके अलावा, इंदौर 173, भोपाल 92, उज्जैन 15, मुरैना 13, खरगोन 12, बड़वानी 12, जबलपुर 8, ग्वालियर 6, शिवपुरी और छिंदवाड़ा में 2-2, कटनी, विदिशा, बैतूल, श्योपुर, होशंगाबाद, रतलाम में एक-एक संक्रमित मिला  अब तक इंदौर में 15, उज्जैन में 5, भोपाल, छिंदवाड़ा, खरगोन, रतलाम में एक-एक की मौत हो गई।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में