लॉकडाउन में उद्योग धंधों के बन्द होने से, प्रदूषण के गिरावट में तेजी से हुई कमी, मेरठ में गंगा का पानी भी हुआ निर्मल



मेरठ,(स्वतंत्र प्रयाग)देशभर में लॉकडाउन में उद्योग धंधे भी बंद हैं  इसके चलते प्रदूषण में काफी तेजी से गिरावट दर्ज की गई है  हवा साफ हो गई हैए नदियों का पानी भी धीरे-धीरे साफ होता नजर आ रहा है  मेरठ सहित वेस्ट यूपी से होकर गुजरने वाली गंगा नदी के पानी में भी काफी बदलाव देखा जा रहा है।


शोभित यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रफेसर व नैचुरल साइंसेज ट्रस्टए के अध्यक्ष प्रियांक भारती ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से गंगा को प्रदूषित करने वाली इंडस्ट्री बंद हैं  औद्योगिक इकाइयों का कचरा गिरने में कमी आने की वजह से गंगा निर्मल हो रही है।


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने गंगा नदी के पानी की गुणवत्ता को देखते हुए उसे नहाने के साथ ही वन्यजीव और मत्स्य पालन के लिए भी दुरुस्त बताया है मेरठ की डीएफओ अदिति शर्मा ने बताया कि गंगा की सहायक नदियों जैसे कि हिंडन व यमुना में भी पानी की गुणवत्ता में सुधार है  हालांकिए इस संबंध में अभी तक सरकार ने कोई रिपोर्ट जारी नहीं की है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा