लॉकडाउन को लेकर यूपी सरकार का बड़ा फैसला कोरोना प्रभावित 15 जनपद आज से सील



लखनऊ,(स्वतंत्र प्रयाग) लगातार उत्तर-प्रदेश में बढ़ते कोरोना वाइरस संक्रामण को लेकर आज योगी सरकार ने लॉकडाउन पर बड़ा फैसला लिया है सीएम योगी ने कहा है की आज रात 12 बजे से कोरोना से प्रभावित 15 जिले 30 अप्रैल तक सील रहेंगे बता दें की कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार ने यह कदम उठाया है  सभी जगह पर कर्फ्यू जैसे हालात रहेंगे।


 


कोई भी घर बाहर नहीं निकल सकेगा घर पर ही आवश्यक वस्तुएं और दवाइयां पहुंचाई जाएंगी इसके साथ ही राज्य में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है मास्क नहीं पहनने पर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है  उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलते हुए देख अब योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए उत्तर प्रदेश के 15 जिलों के हॉट स्‍पॉट इलाकों को सील करने का फैसला लिया है।


 


बेहद जरूरी चीजों की आपूर्ति के लिये होगी होम डिलीवरी


सीलिंग किये गए इलाकों मे किसी भी तरह के काम के लिये लोगों को बाहर निकलने की मनाही होगी  बेहद जरूरी चीजों की आपूर्ति के लिये भी सिर्फ होम डिलीवरी होगी, ऑनलाइन ऑर्डर दे सकते हैं सरकार एक सेंट्रलाइज्ड कॉल सेंटर बनायेगी, जहां पर भी जरूरी चीजों की आपूर्ति के लिये ऑर्डर दे सकते हैं।


 


इन सभी पंद्रह जिलों मे दिये गये लॉकडाउन पासेज की फिर से समीक्षा होगी और जिनके लिये बेहद जरूरी होगा उन्हीं को पास दिये जायेंगे  सब्जी मंडियां, फल मंडियां और भीड़भाड़ वाली किसी भी गतिविधि पर पूरे जिले मे प्रतिबंध होगा सील इलाके के बाहर आने जाने पर रोक के दौरान दोषी व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा  प्रभावित इलाके को सील करके हर घर का सैनिटाइजेशन किया जायेगा।


 


पूरी तरह सील नहीं किया जाएगा


मुख्य सचिव आरके तिवारी का कहना है कि 15 जिलों को पूरी तरह सील नहीं किया जाएगा  जहां संक्रमित मरीज ज्यादा हैं, उन्हें हॉट स्पॉट के रूप में चिह्नित कर उन्हें सील किया जाएगा  हर दिन समीक्षा होगी  14 अप्रैल को सम्पूर्ण लॉकडाउन पर फैसला होने के बाद तय होगा कि सील की अवधि बढ़ेगी या नहीं सरकार कोई भी अवसर लेना नहीं चाहती हमने संक्रमितों की संख्या देखने के बाद एहतियातन यह सोचा है।


 


लॉक डाउन में लापरवाही बरतने की रिपोर्ट के बाद ये फैसला लिया गया है इसी को देखते हुए सरकार ने पास रद किये थे लोग खाना बांटने के नाम पर सड़कों पर निकल रहे थे कल रात नोएडा के स्लम एरिया में संदिग्ध पकड़े जाने के बाद सरकार को यह लगा कि मामला बिगड़ने लगा है हाट स्पाट वाले क्षेत्र के निवासियों को जरूरी सामान होम डिलीवरी से दिया जाएगा।



15 जिलों में केवल हॉटस्पॉट ही पूरी तरह से होंगे सील


अपर मुख्य सचिव गृह तथा सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि 15 जिलों में केवल हॉटस्पॉट ही पूरी तरह से सील होंगे वह छह जिले जिनमें ज्यादा केस है उन जिलों के हॉटस्पॉट को 15 अप्रैल तक सील किया जाएगा इन सभी जिलों में आज शाम पांच बजे तक हॉटस्पॉट फाइनल कर लिया जाएगा  जिलाधिकारी अपने काम में लगे हैं।


कोरोना काल में यूपी के 15 जिलों के हाटस्पॉट अब पूरी तरह से बंद रहेंगे


1.आगरा– 22


2.गाजियाबाद– 13


3.नोएडा– 12


4.कानपुर- 12


5.वाराणसी– 4


6.शामली– 3


7.मेरठ– 7


8.बरेली– 1


9.बुलंदशहर– 3


10.बस्ती– 3


11.फिरोजाबाद– 3


12.सहारनपुर– 4


13.महराजगंज– 4


14. सीतापुर– 1


15.लखनऊ–12


 


आज रात 12 बजे से 15 जिले पूरी तरह से सील


1- लखनऊ


2- कानपुर


3- आगरा


4- वाराणसी


5- सीतापुर


6- महराजगंज


7- गौतमबुद्ध नगर


8- सहारनपुर


9- शामली


10- मेरठ


11- बरेली


12- बस्ती


13- सीतापुर


14- फिरोजाबाद


15- बुलंदशहर 


 


अब सिर्फ बहुत आवश्यक लोगों का ही पास नया बनेगा



मुख्य सचिव आरके तिवारी ने बताया कि ऐसे में सामानों की घर-घर सप्लाई होगी  इन जिलों में जारी हुए पासों की समीक्षा होगी  बहुत सारे पासों को निरस्त किया जाएगा अब सिर्फ स्वस्थ्य, पुलिस व अन्य बहुत अति आवश्यक कार्यों में लगे लोगों का ही पास नया बनेगा।


उन्होंने कहा कि हमने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि कम से कम पास जारी करें अब इन जिलों के हर चौराहे, नुक्कड़ सील कर पुलिस तैनात किये जायेंगे जरूरत की सामग्री ऑन लाइन मिलेगा, आवश्यक सामग्री की घर-घर आपूर्ति होगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में