लॉकडाउन को लेकर सेहुड़ा ग्राम प्रधान की अनोखी पहल , गांव में बैरिकेटिंग करवाकर बाहरी लोगों का प्रवेश किया वर्जित


बारा/प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग), बारा थाना अंतर्गत  सेहुंडा गांव के अंतर्गत आने वाले सभी रास्ते पूरी तरह से सील कर दिये गए हैं।
 


प्रधान धनराज यादव ने सभी ग्रामीणों की मदद से गाँव में जाने वाले रास्तों पर बाँस बल्ली बांधकर " लॉक डाउन का पालन करने और "बाहरी लोगों का गाँव मे प्रवेश वर्जित है" लिखवा दिया गया है।


 साथ ही लाउड स्पीकरके माध्यम से उद्घोषणा भी करवाई गई कि गांव की एक दुकान में उचित मूल्य पर दैनिक आवश्यकता की चीजें तथा खाद्यान्न आदि उपलब्ध है, वहीं से प्राप्त कर सकते हैं। बिना जरूरत के इधर उधर न जाएँ,और दूसरे लोगों को भी जागरूक करने का काम करें।अब अगर कोई भी व्यक्ति बिना किसी आवश्यकता के घूमते दिखाई देता है, या फिर कोई भी दूसरा व्यक्ति गांव में आता जाता है।


तो इसकी सूचना तुरंत ग्राम प्रधान को दें,जो भी इस दौरान इस सूचना को नजरअंदाज करेगा, उसकी सूचना थाना प्रभारी बारा को दे दी जायेगीऔर यह एक दंडनीय अपराध माना जायेगा ।


  साथ ही सेहुंडा वासी ग्रामीणों को शुद्ध पानी पीने के लिए कुआँ के जल को पम्पिंग सेट से बाहर निकाल कर दवा, चूना आदि डलवा कर शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने की कोशिश की जा रही है, सहयोगी जनों में ग्राम प्रधान धनराज यादव, महेश प्रसाद त्रिपाठी, शिवाकांत तिवारी, राहुल पाल, विकास श्रीवास्तव, राजेश कुमार विश्वकर्मा सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने अपना भरपूर सहयोग दिया ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में