लॉकडाउन के संबंध में केंद्र सरकार से जो निर्देश जारी होगा राज्य सरकार उसका पालन करेगी: योगी आदित्यनाथ


 


लखनऊ,(स्वतंत्र प्रयाग),उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केन्द्र सरकार लॉकडाउन के बारे में कुछ कार्यों के लिये सशर्त छूट देती है तो उन्हें राज्य में भी लागू किया जाएगा।


योगी ने अपने सरकारी आवास पर मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ बैठक में कहा कि लॉकडाउन के सम्बन्ध में केन्द्र सरकार द्वारा जो दिशा-निर्देश जारी किये जाएंगे, राज्य सरकार उनका अनुपालन करेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज (मंंगलवार 10 बजेे) राष्ट्र के नाम दिये जाने वाले संदेश के क्रम में आगे की रणनीति तय की जाएगी।


उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के सम्बन्ध में केन्द्र सरकार अगर कुछ कार्यों के लिए सशर्त छूट देती है, तो उन्हें प्रदेश में भी लागू किया जाएगा। योगी ने विभिन्न मंत्रियों की अगुवाई वाली विभागवार समितियों से लॉकडाउन के मद्देनजर उनकी सिफारिशों के बारे में विचार-विमर्श भी किया।


मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 अप्रैल से सभी मंत्री अपने-अपने कार्यालय में बैठेंगे, उनसे सम्बन्धित प्रमुख सचिव, सचिव और विशेष सचिव स्तर के अधिकारी भी अपने दफ्तर में बैठना सुनिश्चित करें। 


उन्होंने कहा कि वे अफसर अपने विभाग के मंत्री के मार्गदर्शन में कार्यों के सम्पादन के सम्बन्ध में सामाजिक मेलजोल से दूरी रखते हुए समुचित निर्णय लेंगे।
 उन्होंने कहा कि अधीनस्थ कर्मचारियों को लॉकडाउन में निर्धारित प्रक्रिया के तहत आवश्यकतानुसार बुलाने की व्यवस्था भी की जाए।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में