लॉकडाउन का सुचारू रूप से क्षेत्र में पालन कराने पर लालापुर पुलिस टीम को माला पहनाकर किया गया सम्मानित


लालापुर/प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग),कोरोना वैश्विक महामारी में लॉकडाउन का सुचारूरूप से पालन कराने तथा सरकार द्वारा 144 का उलंघन करने पर कार्रवाई आदि को लेकर थानाध्यक्ष लालापुर सहित पूरी पुलिस टीम को मंगलवार के दिन लालापुर चौराहे पर भारतीय जन कल्याण परिषद के सचिव तथा स्वतंत्र प्रयाग हिंदी दैनिक के पत्रकार दीपक पांडेय सहित दर्जनों लोगों ने फूलों की माला को सेनेटाइज करके माला पहना कर सभी को सम्मानित किए।    


           


 


बता दे की इस समय पूरे देश मे कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के चलते देश ही नही पूरे प्रदेश में भी लॉकडाउन कर दिया गया है जिसे प्रयागराज जनपद में एस एस पी  सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के निर्देशन में ये जनपद कोरोना से वंचित  है इसमें प्रयागराज जनपद के प्रशासनिक अधिकारियो का बहुत ही जनता के प्रति सहयोग के साथ लॉकडाउन को पालन करना है। 



लालापुर पुलिस का भी इस लॉकडाउन का पालन कराने का क्षेत्र में बड़ा ही योगदान रहा है थानाध्यक्ष लालापुर संतोष सिंह 144 का पालन करने या शोसल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन भी कर रहे है।
 


साथ ही क्षेत्र में किसी भी नागरिक को कोई परेशानी न होने पाए गरीब तथा जरूरतमंदों को खाद्यान्न, खाना का पैकेट बाँटवाने जैसे महत्वपूर्ण कदम से क्षेत्र की सामाजिक संस्था जन कल्याण परिषद लालापुर के सचिव के साथ क्षेत्र के गणमान्य लोगो मे अध्यक्ष लल्लू मिश्र उपाध्यक्ष गिरधारी लाल समिति के आशीष मिश्रा दीपचंद शुक्ला सुरेंदर पांडेय भाजपा नेता शंकरलाल पांडेय अनूप मिश्रा आदि लोगो ने लालापुर पुलिस टीम को सराहनीय कार्य करने पर और आगे भी सरकार द्वारा लॉकडाउन का सरकार के मंशा के अनुरूप कड़ाई से पालन कराने को लेकर पूरी टीम को फूलों की माला को सेनेटाइज कर माल्यार्पण कर सम्मानित किया।
 सबसे सराहनीय कार्य थानाध्यक्ष का यहाँ भी देखने को मिला यहाँ भी सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान दिया गया। 


ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष लालापुर संतोष कुमार सिंह उपनिरीक्षक जय चंद गिरी तथा पूरी पुलिस टीम को माला पहनाकर स्वागत किया जिसकी ग्रामीणों के साथ क्षेत्र में काफी सराहना की जा रही है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा