लॉकडाउन का पालन करवा रहे दो पुलिस कर्मियो पर किया गया पथराव , अलीगढ़ को किया सील



अलीगढ़,(स्वतंत्र प्रयाग) देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है और फैलते वायरस के चैन को तोड़ने के लिए देश में लॉक डाउन चल रहा है और इस लॉक डाउन का पालन करा रही पुलिस के साथ आम जनता लगातार अमानवीय व्यवहार कर रही है।



उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ जिले के भुजपुरा में बुधवार दोपहर लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस टीम पर लोगों ने हमला कर दिया गया  दरअसल, पुलिसकर्मी लॉकडाउन में छूट की अवधि 10 बजे खत्म होने के बाद सब्जी का ठेला हटवा रहे थे इस दौरान कुछ लोगों ने पथराव कर दिया, जिससे भगदड़ मच गई  इस दौरान दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।


सूचना पाकर फोर्स पहुंची तो पथराव कर रहे लोगों को खदेड़ा गया  इलाके में तनाव की स्थिति बरकरार है  सीओ का कहना है- वहां झगड़ा कर रहे सब्जी बेचने वालों को रोकने गई थी, तभी पुलिस पर पथराव किया गया  कोरोनावायरस की चेन तोड़ने के लिए देशभर में तीन मई तक लॉकडाउन है।


ऐसी स्थिति में सब्जी, दूध, दवा व राशन की खरीद के लिए अलीगढ़ जिले में सुबह छह बजे से दस बजे तक चार घंटे हर दिन लॉकडाउन में छूट दी जाती है  हालांकि, प्रशासन का सख्त निर्देश भी है कि, इस दौरान सामाजिक दूरी का विशेष ख्याल रखा जाए।


लेकिन बुधवार को लॉकडाउन में छूट का समय खत्म होने के बाद भी शहर कोतवाली क्षेत्र के भुजपुरा में सब्जी के ठेले लगे हुए थे लोगों की भीड़ जुटी हुई थी  पुलिस ने ठेला हटाने का प्रयास किया तो लोग गाली-गलौच पर उतर आए विवाद इतना बढ़ा कि, आसपास के लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया  पथराव में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए  पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा