लखनऊ में 160 कोरोना पॉजिटिव की हुई पुस्टि , 14 इलाके हुए सील



लखनऊ,(स्वतंत्र प्रयाग),प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है  जिसको लेकर अब स्वास्थ्य विभाग के माथे पर चिंता की लकीरें लगातार बढ़ती जा रही हैं  इसी क्रम में आज केजीएमयू की तरफ से दी गई जानकारी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 53 हो गई है इन मरीजों में 9 लखनऊ के है बाकी 44 मरीज दूसरे जिलों के साथ दूसरे राज्य के हैं जिनको स्वास्थ्य विभाग ने लखनऊ में ही क्वारंटाइन किया था।


राजधानी के कई इलाकों से मिले मरीज


दरअसल बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग को सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज सदर और नजीराबाद से मिले थे वहां से मरीजों के आने के बाद यह निर्णय लिया गया था कि सदर और नजीराबाद क्षेत्र में कोरोना वायरस के सैंपलों की संख्या बढ़ाई जाएगी।


इसके बाद से रोजाना सैंपल भेजे जा रहे हैं जिसमें आज आई रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ के 9 और अन्य जिलों,राज्यों के 44 नए मरीज सामने आए हैं राजधानी में आज जारी रिपोर्ट के मुताबिक कुल 53 नए मरीज कोरोना वायरस के सामने आए हैं  इसमें 9 नए मरीज सदर, नजीराबाद और तोपखाना क्षेत्र के है।


हालांकि मरीजों को आइसोलेशन में रखा गया है  स्वास्थ्य विभाग बाकी लोगों की सूची तैयार कर रहा है  अब 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज आने के बाद राजधानी में कुल मरीजों की संख्या 116 हो गई है  अगर 44 अन्य राज्य के भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीजों को जोड़ दिया जाए, तो राजधानी में मरीजों की संख्या 160 पहुंच गई है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में