लालापुर थाने में धर्मगुरुओं की बैठक हुई सम्पन्न, थानाध्यक्ष ने सरकार के कानून का पालन करने की किया अपील
लालापुर/प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग), लालापुर थाने में एक आवश्यक बैठक क्षेत्र के धर्मगुरुओं की बुलाई गई जिसमें धर्मगुरुओं को सेनेटाइज कराकर मास्क पहनकर उचित दूरी बना कर बैठने की सलाह दी गई।
बैठक की अध्यक्षता खुद थानाध्यक्ष लालापुर संतोष कुमार सिंह ने किया।
स्थानीय थाना क्षेत्र की बैठक में सरकार के लॉकडाउन को लेकर हुई जिसमें सभी धर्मगुरुओं को थानाध्यक्ष लालापुर ने सभी धर्मगुरुओं को स्पष्ट शब्दों में कहा कि मंदिर तथा मस्जिद में पुजारी पूजा करे नमाजी नमाज अदा करे किन्तु भीड़ के साथ रुकना पूजा नमाज पूरी तरह प्रतिबंधित है।
दूरी बनाकर रहने से आपका और आपके लोगो का तथा देश का भविष्य सुरक्षित है यही देश हित मे अच्छा भी होगा ।
उन्होंने कहा कि इस समय अपने पूरे क्षेत्र में लॉकडाउन है सभी लोग जागरूक भी हो गए है सभी लोग एक दूसरे से दूरी बनाकर पूरी तरह से बचाव भी कर रहे है उन्होंने यह भी कहा कि जो भी सरकार के आदेश का उलंघन करता पाया जाएगा उसके बिरुद्ध कार्यवाही होना तय है।
उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि अगर आपके गांव या पड़ोस में कोई भी बाहरी ब्यक्ति आता है तो तत्काल पुलिस को सूचना दे किसी भी तरह की अफवाह न फैलाये न फैलने दे अगर कोई भी इस तरह का व्यक्ति आपकी जानकारी में आता है तो तत्काल पुलिस को सूचना दे पुलिस पूरी तरह से आपके सहयोग के लिए तैयार है लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करे पुलिस का सहयोग करे आपकी सेवा में पुलिस सदैव ततपर है।
इस बैठक में अबरार शाहिद, अहमद मोहम्मद अकील, मासूक अली, खुर्शीद आलम, कल्लू दुबे बाबाजी, जमुहरा ,प्रेमानंद आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें