लालापुर थाना क्षेत्र में आम तोड़ने को लेकर हुई हवाई फायरिंग
लालापुर,(स्वतंत्र प्रयाग),थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने ऐसा तांडव किया की सभी के होश उड़ गये।कई राउंड फायर सुन सभी के होश उड़ गये। जब तक ग्रामीणों को मामले की जानकारी होती दबंग हवाई फायर करते हुए सुजौना गांव की तरह भागने लगा।
ग्रामीणों ने पकड़ने का प्रयास किया परंतु युवक भागने में कामयाब रहा।जगदीशपुर गांव निवासी चंद्र शेखर का पुत्र अक्षय उम्र लगभग 13वर्ष आम देर शाम गांव के बाहर आम के बग़ीचे में पहुंचा और आम तोड़ने लगा।
वहां पर मौजूद आम के रखवाले जितेंद्र उर्फ लंगड़ ने अक्षय को आम तोड़ने से मना किया और गालियाँ देने लगा।अक्षय ने गाली देने का विरोध किया तो जितेंद्र देशी कट्टा की बट से अक्षय पर कई वार किया जिससे अक्षय के सिर में चोट आ गयी।जब अक्षय घर पहुंचा तो परिजनों को पूरी कहानी बतायी।
परिजन आम के बाग में ग्रामीणों के साथ पहुंचे तो दबंग जितेंद्र हवाई फायरिंग करने कई राउंड हवाई फायर ग्रामीणों पर झोंकते हुए बरिया झगड़ा नाला होते हुए सुजौना गांव की तरह भाग गया।
थानाध्यक्ष लालापुर संतोष कुमार सिंह ने बताया की मारपीट की सूचना मिली थी।मौके पर पुलिस पहुंची तो आरोपी वहां से फ़रार हो गया था।ग्रामीणों पर अवैध हथियार से हवाई फायरिंग करने की जांच जा रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें