लालापुर पुलिस ने अलग अलग धाराओं में तीन को पकड़ कर भेज दिया जेल
लालापुर/प्रयागराज,( स्वतंत्र प्रयाग), लालापुर पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक युवक को तथा दो अन्य फरार चल रहे वांछित अपराधियो को पकड़ कर कार्रवाई करके भेज दिया जेल।
प्राप्त विवरण के अनुसार लालापुर थाना क्षेत्र के ही मदनपुर बघला निवासी संतोष कुमार भारतिया को अवैध शराब बनाते समय रंगे हाँथ पकड़ लिया।
पकड़े गए युवक के पास से 25 लीटर अवैध देशी शराब तथा कई कुंतल लहन भी बरामद किया गया लहन को नाले में फिकवा कर नष्ट कर दिया गया है।
वही दूसरी तरफ लालापुर थाना के ही भटपुरा लालापुर निवासी बृंदावन व जुगलकिशोर जो वांछित चल रहे थे उन दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है। इन दोनो वांच्छित अपराधियो के संबंध में उपनिरीक्षक जयचंद गिरी ने बताया कि दोनों अलग अलग धाराओं में वांछित फरार चल रहे थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें