लालापुर पुलिस ने अलग अलग धाराओं में तीन को पकड़ कर भेज दिया जेल


 


लालापुर/प्रयागराज,( स्वतंत्र प्रयाग), लालापुर पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक युवक को तथा दो अन्य फरार चल रहे वांछित अपराधियो को पकड़ कर कार्रवाई करके भेज दिया जेल।                                    


     प्राप्त विवरण के अनुसार लालापुर थाना क्षेत्र के ही मदनपुर बघला निवासी संतोष कुमार भारतिया को अवैध शराब बनाते समय रंगे हाँथ पकड़ लिया।


पकड़े गए युवक के पास से 25 लीटर अवैध देशी शराब तथा कई कुंतल लहन भी बरामद किया गया  लहन को नाले में फिकवा कर नष्ट कर दिया गया है।


वही दूसरी तरफ लालापुर थाना के ही भटपुरा लालापुर निवासी बृंदावन व जुगलकिशोर जो वांछित चल रहे थे उन दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है। इन दोनो वांच्छित अपराधियो के संबंध में उपनिरीक्षक जयचंद गिरी ने बताया कि दोनों अलग अलग  धाराओं में वांछित फरार चल रहे थे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा