लालापुर क्षेत्र में बिजली कर्मियों को माला पहनाकर किया गया सम्मानित


लालापुर/प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग), कोरोना महामारी के चलते सभी लोग अपने-अपने घरों में रह रहे हैं।
जिसके चलते विद्युत आपूर्ति बहुत ज़रूरी है, लालापुर उपकेंद्र से जुड़े विद्युत कर्मियों ने लाकडाउन के दौरान हौसला दिखाते हुए विद्युत सप्लाई को सुचारू रूप से हद तक बनाये रखा।


जिसको लेकर गोइसरा गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य अतुल उर्फ डब्लू तिवारी की अगुवाई में लालापुर उपकेंद्र के विद्युत कर्मियों को फूलों की माला को सिनेटाईज कर पहना कर सम्मानित किया गया।


इस मौके पर ध्रुव प्रकाश दिवेदी,सूर्यप्रकाश,धर्मेंद्र पटेल,मनोज कुमार मोर्या,अजीत कुमार,विकाश मिश्र,जगदीश प्रसाद,सुल्तान खान,उमेश,राकेश,संजय कुमार,बबलू,संत कुमार चंद्रमणि आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा