लालापुर क्षेत्र के दर्जनों गांव में सेनेटाइजर का छिड़काव न किये जाने से ग्रामीणों में आक्रोश
लालापुर/प्रयागराज,( स्वतंत्र प्रयाग), कोरोना जैसी महामारी को लेकर जहाँ पूरे देश मे लॉकडाउन कर दिया गया है।
हर गांव को सेनेटाइज किया जा रहा है तरह तरह के उपाय किये जा रहे है किंतु क्षेत्र में छिड़काव न किये जाने से लोगो मे आक्रोश है।।
बतादे की विकास खंड जसरा तथा शंकरगढ़ के दर्जनों गांव लालापुर,मदूरी,चक सुचेर,नौडिहा अमिलिया, इछौरा तथा जसरा के गोबरा,घूरी,सोनौरी, छतहरा आदि दर्जनों गांव में अभी तक दवा का छिड़काव नही किया गया है।
इसकी शिकायत लोगो ने ग्राम प्रधानों से किया किन्तु उन्हें कोई फर्क ही नही पड़ रहा है।
सभी प्रधान शायद बीमारी का इंतिजार कर रहे है कि बीमारी आ जाय तो दवा का छिड़काव किया जाय।
क्षेत्रीय लोगो ने गांव में सेनेटाइजर का छिड़काव की अधिकारियो से जोरदार मांग किया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें