क्षेत्र के लोगो को सी ओ बारा ने बांटी खाद्य सामग्री


लालापुर/प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग),लालापुर थाना क्षेत्र के सेमरी तरहार गांव में बुधवार को क्षेत्राधिकारी बारा आर पी दोहरे ने थानाध्यक्ष लालापुर के साथ मिलकर गरीब असहाय निराश्रित गरीब मज़दूरों को आटा,चावल,दाल एवं अन्य सामग्री बांटी।


क्षेत्राधिकारी ने बताया की थानाध्यक्ष लालापुर का कार्य सराहनीय है,वह पूरी ईमानदारी के साथ अपना कार्य कर रहें हैं।क्षेत्राधिकारी ने अपील किया की गांव में जो भी संपन्न लोग हैं वो भी इस विषम परिस्थिति में अपने दायित्व का पालन करें।


जिससे गांव में कोई भी गरीब भूखा न रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा