कोविद 19 की सुरक्षा के लिए बनाए जाएंगे 50 लाख कॉटन डिफेंस मास्क


भोपाल,(स्वतंत्र प्रयाग) देश में कोरोना वायरस से मरीजों की संख्या बढती जा रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में संपन्न बैठक में कोविड -19 से सुरक्षा के लिए राज्य शासन द्वारा प्रथम चरण में 50 लाख सूती रक्षा मास्क बनवाये जाने का निर्णय लिया गया।


ये मास्क बाजार में बिकने वाले अन्य मास्क की तुलना में अत्यधिक किफायती हैं एवं इन्हें धोकर पुन: उपयोग में लिया जा सकेगा बैठक में बताया गया कि प्रदेश की समस्त राशन कार्ड धारकों को ये मास्क उपलब्ध करवाये जाएंगे।


इन मास्क के निर्माण से जहाँ एक ओर शहरी महिलाओं को रोजगार मिलेगा, वहीं दूसरी ओर इनके उपयोग से कोरोना संक्रमण से नागरिक सुरक्षित भी रह सकेंगे  मास्क की कीमत मात्र 12 रुपये रखी गई है  प्रथम चरण में 50 लाख मास्क बनवाए जाएंगे।


23 अप्रैल से होगा ऑनलाइन पंजीयन


इस योजना में शहरी महिलाएं अपना पंजीयन 23 अप्रैल से करवा सकेंगी  पंजीयन 30 अप्रैल 2020 तक किया जाएगा  प्रथम क्रय आदेश 3 मई को जारी किये जाएंगे मास्क का वितरण 10 मई से प्रारंभ होगा  महिलाएं स्वयं के घर पर ही निर्माण कार्य संपादित करेंगी।


प्रत्येक महिला को अधिकतम एक हजार मास्क बनाये जाने के आदेश दिए जाएंगे बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस,  विवेक पोरवाल और नंदकुमारन उपस्थित थे स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनोवायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 17,265 तक हो गई है।


इसमें 14175 सक्रिय मामले, 2546 ठीक होकर घर लौट गए हैं अब तक 543 लोगों की मौत हो गई हैं  देश के लगभग सभी राज्यों में कोरोना वायरस का प्रभाव है मध्य-प्रदेश में 1,407 कोरोना वायरस के मरीज है जिसमें से 72 लोगों की मौत हो चुकी है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में