कोरोना योद्धाओ में डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टॉप, प्रशासनिक अधिकारियो, पुलिस कर्मियो का किया जोरदार हौशला अफजाई
प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग) क्षेत्रीय मंत्री काशी प्रान्त कमलेश कुमार कहते है कोरोना से डर लगता है लेकिन कोरोना योद्धाओं डाक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ,प्रशासनिक अधिकारियों,पुलिस कर्मी और सफाई कार्यो को दुरुस्त रखने वाले कर्मियों को देखकर आत्मबल मिलता है, भाजपा नेता प्रेम नारायण केसरवानी ने कहा कोरोना वायरस के बचाव में कार्य कर रहे सरकारी गैर सरकारी कर्मचारियों को सैल्यूट करते हुए उन के आगे नतमस्तक होते हुए गर्व हो रहा हैl
समाजसेवी शिब्बू केसरवानी ने कहा कि पूरी दुनिया के अलावा भारत में स्वास्थ्य संक्रमण काल चल रहा है डॉक्टर नर्स कई दिनों से अस्पतालों में काम कर रहे हैं इस वैश्विक कोरोना महामारी से निपटने के लिए देशभर के अस्पतालों से लेकर विशेष केंद्रों में डॉक्टर पीड़ित की सेवा में जुटे हुए हैं कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लोग डरे व दहशत ग्रस्त हैं।
तब डॉक्टर दुनियाभर में सेवा में लगे हुए हैं कई देशों में डॉक्टर लोगों का इलाज करते-करते अपनी जान भी गवा चुके हैं पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना के कहर से जूझ रही है।
अपनी जान पर खेल कर मरीजों का इलाज कर रहे डाक्टरो को सलाम करता हूँ।
भाजपा कोषाध्यक्ष रामलोचन साहू कहते है कि घर में हम लोग कैद है लेकिन डॉक्टर इलाज करने में लगे हुए हैं इनकी निष्ठा प्रतिबद्धता दया भावना के आगे हम नतमस्तक हैं अपनी जान जोखिम में डालकर दिन-रात कोरोना जैसी महामारी से लड़ने वाले सभी डॉक्टरों नर्सों पुलिसकर्मियों सहित तमाम सरकारी गैर सरकारी कर्मचारियों का हृदय से धन्यवाद करता हूँ ईश्वर इन्हें शक्ति व ऊर्जा दे।
अधिवक्ता पवन श्रीवास्तव के कहते है कि भारत यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के कुशल नेतृत्व के कारण प्रयागराज कोरोना मुक्त जिला होने पर बधाई के वास्तविक हकदार डॉक्टर,नर्स,पुलिस,सफाई आर्मी है जिनके बदौलत प्रयागराज वासी सुरक्षित है। मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी ने कहा वैश्विक महामारी परिदृश्य में मीडिया का भी अतुलनीय भूमिका रहा है।
जनता को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और स्वच्छता मिशन को अग्रणी योगदान को मीडिया मित्रों ने कोरोना योद्धाओं के साथ आईना बने रहे।इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचने के लिए मैं लोगों से अपील करता हूँ कि अब भी समय है सभल जाएं।सोशल डिस्टेंस,नियमित हाथों की साफ सफाई,मास्क,रुमाल, गमछा का प्रयोग पर ध्यान दे।
शहर एवं गांव में देखा जा रहा है कि प्रयागराज के सभी प्रमुख बाजारों, चौराहों पर मोदी जी द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन नहीं हो रहा है।जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन लगातार सचेत कर रहा है मगर कुछ लोग अभी भी सतर्क होने से बाज नहीं आ रहे है।
क्षेत्र के सम्मानित व्यापारियों,प्रबुद्ध वर्ग एवं सक्षम व्यक्तियों से प्रार्थना है कि कोरोना योद्धाओं के रूप में हम सब की सुरक्षा,इलाज,सफाई तथा खाद्य सामग्री वितरक,पेपर वेंडर,गैस सिलेंडर वितरण करने वालों को गलब्स व सैनिटाइजर एवं मास्क देकर लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित करें।सिर्फ 3 मई तक कड़ाई के साथ घरों में रहे,सुरक्षित रहें,अनावश्यक बाहर निकलने से बचें।विश्वास करें कोरोना हारेगा,प्रयागराज के साथ यूपी जीतेगा।।
जान है तो जहान है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें