कोरोना योद्धाओ की वजह से ही प्रयागराज में एक भी कोरोना के मरीज नही: भाजपा नेता अजय राय

 


प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग) लॉकडाउन में एक ओर जहाँ लोग अपने अपने घरों में कैद हो गये हैं,वही स्वास्थ्य कर्मियों,सफाई कर्मियों,बैंक कर्मी लगातार जनता की सेवा के लिये तत्पर है। भाजपा प्रदेश संयोजक युवा मोर्चा विधि प्रकोष्ठ अधिवक्ता अजय राय ने गमछा ओढ़ाकर सम्मानित किया।
       


शहर पश्चिमी विधान सभा के राजरूपपुर क्षेत्र में नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर विशाल नाथ पाण्डेय सहित फार्मासिस्ट,एएनएम तथा कोरोना योद्धा की तरह लगातार कार्यरत सफाई कर्मियों,पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक शशांक कुमार, बैंक आफ बड़ौदा के कोरोना योद्धा के रूप में लगे शाखा प्रबंधक लालजी यादव,बड़ौदा उत्तर प्रदेश पूर्वी ग्रामीण बैंक के सीनियर मैनेजर रजनीश मिश्र सहित सभी बैंक कर्मियों को गमछा ओढ़ाकर सम्मानित किया।
         


इस मौके पर नगर कार्यवाह आरएसएस मनोज, क्षेत्रीय मंत्री काशी प्रान्त कमलेश कुमार, अधिवक्ता पवन श्रीवास्तव, नामित पार्षद विजय मेलरोत्रा,राजरूपपुर के दोनों पार्षद मिथलेश सिंह अखिलेश सिंह,दीप माला श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी,मंडल अध्यक्ष कौशकी सिंह,व्यापार मंडल महामंत्री रवि तिवारी, आलोक रंजन श्रीवास्तव,आलोक सिंह,आलोक मालवीय, गुड्डू दुबे एवं के के राय आदि मौजूद रहे।


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा