कोरोना वायरस को खत्म कर सकता है शंख ध्वनि : दुकान जी


प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग) प्रयागराज के अन्तराष्ट्रीय कलाकार समाजसेवी राजेन्द्र  कुमार तिवारी दुकानजी का कहना है की  देश में फैले कोरोना महामारी वायरस से लोगों मे एक टेन्सन का माहौल हो गया निरिक्षण करने पर पता चला कि अगर ऐसे घर मे तबियत खराब हुई तो दिमाग में तूरन्त आ जायेगा।
 


कही कोरोना तो नही वो टेंसन  मे तनाव में रह्ता है  इस कोरोना जैसे महामारी वायरस को जड से समाप्त करने का एक मात्र उपाय शंख बजाओ सुबह दोपहर शाम अगर हर घर से शंख ध्वनि की आवाज निकले तो उसके द्वारा जितनी दूर तक तरंगें जाति है उतनी दूर तक का वातावरण शुद्ध हो जाता है।


दिल्ली के विनोद चौधरी जी कहते है अगर कोरोना जैसे महामारी का पतन करना है तो शंख बजाने की आदत डालें  शंखनाद से फेफड़ों की सफाई, हार्ट मजबूत होना और आसपास का वातावरण शुद्ध हो जाता है। यही बागपथ हरियाणा के आशुतोष का भी कहना है आखिर प्रधानमंत्री जी ने थाली ताली मोमबत्ती दिया के लिए क्यों कहाँ इसके पीछे भी भारतीय संस्कृति का अंश है।


जो प्रभाव डालता है वही प्रयागराज के अल्लापुर निवासी वरिष्ठ समाजसेवी फूलचन्द दूबे जी कहना है इतने प्रकार के वायू मंडल मे प्रदूषण फैलती है।उसको मुक्त करने का एक मात्र उपाय है ऐसे चीजों से करने पर होता है जिसमे शंख का अहम भूमिका होती है। आज कोरोना जैसे महामारी वायरस को जड़ से समाप्त करने के लिए शंख ध्वनि करे इस  महामारी से जल्द छुटकारा पा सकेंगे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा