कोरोना से मौत की रफ्तार और हुई तेज , पूरी दुनिया मे 29 लाख से अधिक हुई मौते



वाशिंगटन,(स्वतंत्र प्रयाग)दुनिया भर में कोरोना वायरस से मौतों की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है महामारी से संक्रमित होने वाले लोगों की तादाद बढ़ कर 29 लाख, 65 हजार 363 तक पहुंच गई है वहीं इससे अब तक 2 लाख, 6 हजार, 255 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।


हालांकि इटली और स्पेन में मौत की संख्या में गिरावट दर्ज हुई जबकि ब्रिटेन में मौत का आंकड़ा 20 हज़ार के पार चला गया है  जहां फ्रांस में पिछले 24 घंटों में 369 लोगों की मौत हुई है  वहीं अमेरिका में हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं अमेरिका में मौत का आंकड़ा 52 हज़ार को पार कर गया है जकि 9 लाख 25 हज़ार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।


कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है  कोरोना से यहां मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है  बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस से 2,494 लोगों की मौत हो गई अमेरिका के जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय द्वारा शनिवार रात साढ़े आठ बजे दिए आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक इस संक्रामक रोग से मरने वाले लोगों की संख्या 53,511 हो गई और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,36,293 पर पहुंच गई।


यहां संक्रमण और मौत दोनों की संख्या अन्य देशों के मुकाबले सबसे ज्यादा है देश में 24 घंटे में मृतक आंकड़ा 2,494 होने से एक दिन पहले इस वायरस से करीब तीन हफ्तों में सबसे कम 1,258 लोगों की मौत हुई थी  अकेले न्यूयॉर्क शहर में अब तक 11,544 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं और 3 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।


न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू क्यूमो ने शनिवार को कहा कि राज्य पहले स्वास्थ्य कर्मचारियों और आवश्यक कर्मचारियों के लिए डायग्नोस्टिक कोरोना संक्रमण का टेस्ट करेगा उसका लक्ष्य रोज 40,000 लोगों की जांच करने का है  उन्होंने कहा कि रेग्युलर सैनेटाइजेशन के बिना ऐसे वायरस को खत्म नहीं किया जा सकता यह वायरस उन लोगों से भी फैल सकता है, जिनमें इसके कोई लक्षण नहीं दिखते हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा