कोरोना से लड़ाई लड़ने बालो का सम्मान होना चाहिए: मनोज तिवारी



नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग) पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर में आज दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सैनिटाइजेशन अभियान में हिस्सा लिया और क्षेत्र में सैनिटाइजर का छिड़काव किया व सफाई कर्मचारियों का सम्मान करते हुए उनकी सेवाओं के लिए उनका आभार प्रकट किया।


इस अवसर पर गांधीनगर से विधायक अनिल बाजपेई, ईडीएमसी चेयरमैन संदीप कपूर व शाहदरा के जिलाध्यक्ष राम किशोर शर्मा व अन्य पदाअधिकारी उपस्थित थे  मनोज तिवारी ने कहा कि सफाई कर्मी, पुलिस, डॉक्टर, नर्स एवं वह सभी कर्मचारी जो लॉक डाउन के दौरान दिल्ली के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए ड्यूटी कर रहे हैं।


और पूरी सजगता के साथ अपना, अपने परिवार का और साथ ही समाज की सुरक्षा कर रहे हैं उनका सम्मान करना हमारा दायित्व है  सभी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील करते हुए तिवारी ने कहा कि ड्यूटी के दौरान अपनी सुरक्षा का भी ध्यान जरूर रखें और लॉक डाउन के सभी मानकों का पालन करें।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वंय लॉक डाउन के दौरान ड्यूटी पर कार्यरत कर्मचारियों को पंचयोद्धा नाम दिया है  कोरोना से इस जंग का सीधा हिस्से बन रहे मेडिकल स्टाफ, पुलिस विभाग, सफाई कर्मचारियों, बैंक कर्मचारी, सरकारी कर्मचारी का सभी को धन्यवाद करना चाहिए।


और उनका सम्मान करके उनका मनोबल बढ़ाना चाहिए महामारी के चलते जहां लॉक डाउन किया गया है और बाहर निकलने तक पर पाबंदी लगाई गई है वहीं ऐसी मुश्किल परिस्थिति में यह कर्मचारी दिन-रात कटिबद्धता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में