कोरोना से अमेरिका में 24 घंटे में 1,084 लोगो की हुई मौत, मरने वालो का आंकड़ा 7000 के पार



वॉशिंगटन,(स्वतंत्र प्रयाग),अमेरिका में नॉवेल कोरोना वायरस का कहर जारी है मरने वालों का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है कोरोना के संक्रमण की वजह से होने वाले मौत का आंकड़ा सात हजार के पार कर गया  कोरोना की चपेट में आकर अब तक 1,084 लोगों की मौत हो गई।


अमेरिका में अब तक संक्रमण की वजह से कुल 7,164 लोग मारे गए हैं  संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,77,999 हो चुका है  गुरुवार को संक्रमण के 32,234 नए मामले सामने आए अमेरिका में न्यूयॉर्क शहर सबसे बुरी तरह से महामारी की चपेट में आया है।


यहां संक्रमण के सबसे ज्यादा 57,159 मामले दर्ज किए गए हैं  शुक्रवार तक यहां वायरस की चपेट में आकर कुल 1,867 लोग मारे गए हैं गुरुवार को न्यूयॉर्क शहर में एक दिन में 305 लोग मारे गए थे न्यूयॉर्क में शुक्रवार का दिन महामारी के लिहाज से बेहद खराब रहा।


शुक्रवार को न्यूयॉर्क राज्य में हर घंटे 23 लोगों की मौत दर्ज की गई  पिछले 24 घंटे से मौत का यही आंकड़ा चला आ रहा है  न्यूयॉर्क राज्य में कोरोना की वजह से करीब 2,935 लोगों की मौत हुई है यहां संक्रमण के 1 लाख 3 हजार 60 मामले दर्ज किए गए हैं।


ये शुक्रवार शाम तक का आंकड़ा है अमेरिका के मिशिगन, लुसियाना और जॉर्जिया में अब कोरोना के संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। इन इलाकों में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखकर बताया जा रहा है कि अब ये राज्य संक्रमण के नए केंद्र बनने वाले हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा