कोरोना संकट के बीच पाक को भारी राहत, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने 1.4 अरब डॉलर कर्ज की दिया मंजूरी



इस्लामाबाद,(स्वतंत्र प्रयाग), कोरोना के कहर से इन दिन पाकिस्तान की हालत काफी खस्ता हुई पड़ी है ऐसे समय में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने पाकिस्तान को अतिरिक्त कर्ज देने को मंजूरी दे दी है IMF ने पाकिस्तान को कोरोना वायरस (Covid-19) महामारी से लड़ने के लिए 1.4 अरब डालर की सहायता राशि मंजूरी की है।


IMF ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के कार्यकारी बोर्ड ने रैपिड फाइनेंसिंग इंस्ट्रूमेंट (RFI) के तहत पाकिस्तान की Covid-19 से लड़ने के लिए खरीद जरुरतों को तत्काल पूरा करने के लिए करी 1.4 अरब डालर की राशि मंजूर की गई है।


दरअसल, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने IMF के सामने मदद के लिए हाथ फैलाया था जिके बाद IMF कोरोना वायरस संकट के चलते गहराती आर्थिक मंदी के मद्देनजर पाकिस्तान को 1.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर का कर्ज देने पर विचार करने को तैयार हो गया था।


अब उसने इस कर्ज को मंजूरी दे दी है, इससे पाकिस्तान को अपने विदेशी मुद्रा भंडार को बढ़ाने में मदद मिलेगी  बता दें कि पाकिस्तान ने भुगतान संतुलन के संकट को खत्म करने के लिए IMF के साथ पिछले साल जुलाई में 6 बिलियन डॉलर के राहत पैकेज पर दस्तखत किए थे।



IMF की ओर दिया जाना वाला यह कर्ज इस पैकेज के अतिरिक्त होगा  पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7 हजार पार कर चुकी है और इससे मरने वालों की संख्या 134 हो गई है  पाकिस्तान में 1600 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा