कोरोना महामारी तथा बीमारी से बचाव तथा रोक थाम के लिए आरोग्य सेतु ऐप करे डाउनलोड: जिला अधिकारी अखिलेश तिवारी
सीतापुर,(स्वतंत्र प्रयाग)देश में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है और वाइरस के चैन को तोड़ने के लिए पूरे देश में 30 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है सीतापुर शासन के निर्देश के अनुपालन में जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने कोरोना महामारी के संक्रमण से रोकथाम व बचाव के लिए के लिए जनपद के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने को कहा है।
उन्होने कहा कि जो लोग अभी तक आरोग्य सेतु डाऊनलोड नही किये हैं वे तत्काल डाउनलोड कर ले साथ ही अपने मित्रगणों आस-पड़ोस एवं परिवारीजनों व सगे संबंधियों को भी डाउन लोड कराने हेतु कहे यह एप एंड्राइड एवं आईओएस दोनों पर उपलब्ध है।
जिलाधिकारी ने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप हम सभी के लिए व हमारे परिवारीजनों के लिए कोरोना महामारी से बचाव के लिए सुरक्षा चक्र है उन्होंने जनपद के सभी नागरिकों से पुनः अपील करते हुए कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए अधिक से अधिक लोग अपने मोबाइल में आरोगय सेतु ऐप डाउन लोड करें।
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जागरूकता बेहद जरूरी है, इसके लिए लॉक डाउन का पूरी तरह पालन करे, घरों में रहे, सुरक्षित रहें बता दें की देशभर के हॉस्पिटल की आई रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस से संक्रमित नए मरीजों की संख्या बढ़कर 9,240 हो गया है, जिसमें से 7,812 सक्रिय है इसमें से 332 लोगों की मौत हो चुकी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें