किसान सेवा सहकारी समिति चिल्ला गौहानी के पूर्व अध्यक्ष लालमणि कपुरिहा का हुआ आकस्मिक निधन
प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग), जमुनापार के भाजपा नेता तथा पूर्व अध्यक्ष किसान सेवा सहकारी समिति चिल्ला गौहानी लालमणि कपुरिहा का बीती रात निधन हो गया,उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
बारा क्षेत्र के चर्चित भाजपा नेता तथा पूर्व ब्लॉक प्रमुख जसरा व प्रमुखसंघ अध्यक्ष स्वर्गीय कृष्ण मुरारी कपुरिहा के तीसरे नंबर के मिलनसार जुझारू भाई लालमणि कपुरिहा का बुधवार सायं 4 बजे निधन हो गया।
श्री कपुरिहा भरे पूरे परिवार के साथ दो पुत्र तथा एक पुत्री छोड़ गए है उनके निधन से बहुत ही अपूर्णीय क्षति हुई है जिसकी कभी भरपाई नही हो सकती। उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है, बड़े भाई भोला नाथ कपुरिहा तथा कृष्ण मुरारी कपुरिहा का पहले ही निधन हो गया था।
तीसरे नंबर के भाई लालमणि आज दुनिया से विदा हो लिए इनके आकस्मिक निधन से पूरा परिवार स्तब्ध है चार भाइयो में छोटे भाई कैलाश बिहारी है उनका तो रो रो कर बुरा हाल है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें