केरल की तरह वैश्विक महामारी से उबर रहा है जम्मू कश्मीर  : जितेंद्र सिंह



श्रीनगर,(स्वतंत्र प्रयाग)भारतीय जनता पार्टी के नेता और केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को यानी आज कहा कि केरल की तरह जम्मू-कश्मीर भी वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से उबर रहा है  उन्होंने इस महामारी से प्रभावी ढंग से निपटने के लिये जम्मू-कश्मीर के चिकित्सा पेशेवरों की प्रशंसा भी की।


केन्द्रीय कार्मिक मंत्री ने जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ अधिकारियों, सरकारी चिकित्सा संस्थान एवं कॉलेजों के प्रमुख के साथ वीडियो कांफ्रेंसिग कर कोरोना वायरस से निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों की समीक्षा की।


सिंह ने जम्मू-कश्मीर की चिकित्सा बिरादरी विशेषकर जूनियर रेजिटेंड डॉक्टरों और चिकित्सा अधिकारियों की तारीफ की, जो सीधे तौर पर कोरोना वायरस रोगियों के इलाज में जुटे हैं कार्मिक मंत्रालय ने सिंह के हवाले से कहा, ”उन्होंने कहा है कि जम्मू-कश्मीर केरल की तरह महामारी से उबरने में कामयाब हो रहा है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा