करेली के नाले में मिली युवक की लाश ,परिवार के लोगो ने लगाया हत्या का आरोप
प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग) करेली थाना क्षेत्र के अंधिपुर स्थित नाले में शनिवार की सुबह युवक की लाश मिली। लोगों ने लाश देखा तो पुलिस को सूचित किया।
वहीं, प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह दो पक्षों में मारपीट हो गई मामला था प्रधान द्वारा बाहर से आए लोगों की प्रशासन को सूचना देना था जबकि, लॉकडाउन के कारण सरकार ने मनरेगा के जॉबकार्ड धारकों, पंजीकृत श्रमिकों और अंत्योदय कार्डधारकों को मुफ्त राशन देने के निर्देश दिया है फिर भी कोटेदार मनमानी कर रहे हैं।
करेली थाना क्षेत्र के अंधिपुर स्थित नाले में शनिवार की सुबह युवक की लाश मिली लोगों ने लाश देखा तो पुलिस को सूचित किया वहां पहुंची पुलिस ने लाश नाले से बाहर निकलवाया करेली के अंधिपुर स्थित एक नाला है।
कुछ लोग जो वहां पहुंचे थे, उनसे युवक की शिनाख्त का प्रयास किया उसकी पहचान करेली के गौसनगर निवासी सलीम के 28 वर्षीय पुत्र आरिफ के रूप में हुई उधर जानकारी हुई तो आरिफ के परिवार के लोग भी बिलखते हुए वहां पहुंचे उन्होंने हत्या का आरोप लगाया है हालांकि लोगों का कहना है कि आरिफ स्मैक का लती था।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें