कनाडा में दिल दहलाने वाली  हुई घटना , गोलीबारी में 16 लोगो की गई जान , 30 सालो के अंतराल सबसे वीभत्स घटना


कनाडा,(स्वतंत्र प्रयाग)वायरस मकहर के बीच कनाडा में दिल दहलाने वाली घटना हुई यहां रविवार को हुई गोलीबारी में 16 लोगों की मौत हो गई नोवा स्कोटिया में हुई यह घटना देश में पिछले 30 सालों में हुई सबसे वीभत्स गोलीबारी की घटना है अधिकारियों ने बताया कि हमले में गोलीबारी करने वाले संदिग्ध की भी मौत हो गई।


मरने वालों में एक पुलिस अधिकारी भी शामिल है  पोर्टापिक्यू में एक घर के अंदर और बाहर कई शव मिले हैं  इस घटना के बाद पुलिस ने कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन के कारण घरों में रह रहे लोगों से अपने दरवाजों को बंद करने और बेसमेंट में रहने की बात की।


पुलिस ने गोली चलाने वाले शख्स की पहचान 51 वर्षीय गैबरियल वोर्टमैन के रूप में की है  वह पार्टटाइम रूप से पोर्टापिक्यू में रह रहा था  अधिकारियों ने बताया कि शूटर ने खुद पुलिस की तरह दिखने वाली ड्रेस पहन रखी थी और अपनी कार को भी कैनाडियन पुलिस की कार की तरह बना रखी थी।


वोर्टमैन को शहर के एक गैस स्टेशन से गिरफ्तार किया गया, लेकिन बाद में पुलिस ने उसे मृत घोषित कर दिया आरसीएमपी के प्रवक्ता डेनियल ब्रायन ने पुष्टि करते हुए बताया कि इस घटना में 13 लोगों की मौत हुई है  वहीं, शूटर की भी मौत हो गई उन्होंने बताया कि मृतकों की संख्या अभी भी और बढ़ सकती है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा